दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड कैंसर है. उनका इलाज अमेरिका के न्यूयॉर्क में चल रहा है. अपने फैन्स के लिए चौंकानी ये खबर खुद सोनाली ने दिया. इससे पहले इरफान खान ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर पर कैंसर की बीमारी का शिकार होने की खबर देकर फैन्स को सकते में डाल दिया था.
‘मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं’
सोनाली ने अपने ट्विटर पर लिखा कि हाल ही में जांच के बाद मुझे बताया गया कि आपको हाईग्रेड कैंसर है. इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी. लगातार होनेवाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकानेवाली रिपोर्ट सामने आई. सोनाली फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं. अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में सोनाली बीमारी, परेशानी और इससे बचने के बारे में डिटेल जानकारी शेयर की हैं. सोनाली ने लिखा है कि इस घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. हर संभव तरीके से मेरा साथ दे रहे हैं. मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं. और खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं.
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
सोनाली में अपने पोस्ट में क्या लिखा…
- तुरंत एक्शन लेने के अलावा इस बीमारी से लड़ने का कोई और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था.
- मेरे डॉक्टरों ने इस बारे में सलाह दी और मैं फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं.
- इलाज के बाबत मैं हरसंभव कदम उठा रही हूं. आपकी दुआएं हमारे साथ हैं.
- बीते कुछ दिनों से जो मुझे प्यार मिला है, ये मेरे इलाज में मदद कर रहे हैं.
- मेरे दोस्त और मेरा परिवार मेरे साथ हैं. इस बात को जानते हुए कि मैं जिंदगी की लड़ाई लड़ रही हूं.
- हाल ही में जांच के बाद मुझे बताया गया कि आपको हाईग्रेड कैंसर है. इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी.
- लगातार होनेवाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकानेवाली रिपोर्ट सामने आई.
कौन हैं सोनाली बेंद्रे…
- मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करनेवाली सोनाली बेंद्रे स्टारडस्ट टैलेंट सर्च में चुनी गईं.
- रिएलिटी शो स्टारडस्ट टैलेंट सर्च से सोनाली का फिल्मों में जाने का रास्ता साफ हुआ.
- 1994 में सोनाली ने फिल्म आग से करियर की शुरुआत की, हालांकि आग फ्लॉप हो गई.
- बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आग के नहीं चलने के बावजूद सोनाली को तारीफ में मिली.
- 1994 में ही सोनाली को फिल्मफेयर ने न्यू फेस ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया.
- सोनाली ने दिलजले, सरफरोश, बॉम्बे, हम साथ-साथ हैं, कल हो ना हो जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
- काले हिरण शिकार मामले में सलमान के साथ सोनाली का भी नाम आया.
- कुछ टीवी रिएलिटी शोज में सोनाली बेंद्रे ने बतौर जज काम किया.
- 2002 में सोनाली बेंद्रे ने बिजनेसमैन गोल्डी बहल से शादी की.
Comments