दिल्ली। अमेरिका के स्कूल में एक बार फिर खून बहा है. कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. टैक्सास राज्य के स्कूल में ये गोलीबारी की घटना हुई है. ह्यूस्टन से लगभग 50 किलोमीटर दूर सैंटा फी हाई स्कूल में खून बहा है. मरने वालों में ज्यादातर स्टूडेंट हैं.
17 साल के हमलावर ने बहाया खून
ये भी पढ़ें: सफेद स्कर्ट और ब्लैक सैंडल में ‘रिवॉल्वर रानी’, आखिर कॉलेज में क्यों जा रही है?
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक 17 साल के दिमित्रोस पगोत्जिर्स को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक स्कूल के पास विस्फोटक भी जब्त किया गया है.
इस तरह की गोलीबारी को रोकने के लिए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने टीचरों को बंदूकें देने की वकालत की है. उन्होंने ट्वीटर पर कहा कि शुरुआती खबरें अच्छी नहीं है.
School shooting in Texas. Early reports not looking good. God bless all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 18, 2018
ये भी पढ़ें: शादी की पहली रात ही दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि दूल्हा के घर में मच गया कोहराम
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हम टैक्सास में हुये हमले में जिंदगियों के भयावह नुकसान पर दुख जाहिर करते हैं. इससे प्रभावित लोगों को अपना समर्थन और प्यार भेजते हैं.
सैंटा फी हाई स्कूल के छात्र, परिवार, शिक्षक और कर्मचारियों, हम इस संकट की घड़ी में आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे.
We grieve for the terrible loss of life, and send our support and love to everyone affected by this horrible attack in Texas. To the students, families, teachers and personnel at Santa Fe High School – we are with you in this tragic hour, and we will be with you forever… pic.twitter.com/LtJ0D29Hsv
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 18, 2018
ये भी पढ़ें: अमेरिका में कुत्ते का ‘शूटआउट कांड’, अपने मालिक को मारी गोली
फ्लोरिडा में भी स्कूल में हुई थी 17 की हत्या
अमेरिका के फ्लोरिडा के एक स्कूल में एक बंदूकधारी ने 17 छात्रों और कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया था.
इसके बाद बंदूक रखने के कानून का जोरदार विरोध हुआ था. तब राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि हथियारबंद टीचर हमले को रोक सकते हैं.