/विश्व कप 2018: LIVE के दौरान महिला रिपोर्टर को किया किस
महिला रिपोर्टर के साथ बदतमीजी

विश्व कप 2018: LIVE के दौरान महिला रिपोर्टर को किया किस

महिला रिपोर्टर के साथ बदतमीजी

विश्व कप की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान खेल प्रशंसकों द्वारा महिला रिपोर्टर के साथ बदतमीजी की गई…खेल प्रशंसकों ने महिला संवाददाता को ऑन एयर किस किया।

हालांकि उस दौरान रिपोर्टर ने अपनी रिपोर्ट जारी रखी लेकिन बाद में इस उत्पीड़न के बारे में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला रिपोर्टर के साथ बदतमीजी

कोलंबियाई संवाददाता जूलियथ गोंज़ालेज़ थेरान, मास्को में डीडब्ल्यू एस्पानोल के लिए काम कर रही थीं जब एक आदमी ने उन्हें आपत्तिजनक तरीके से न सिर्फ छुआ बल्कि लाइव के दौरान ही उसे किस भी किया।

गोंजालेज थेरान ने कहा कि- ‘वो इस व्यवहार के लायक नहीं हैं…उन्होंने कहा कि वो भी दूसरों की तरह सम्मानित और पेशेवर हैं।’

महिला रिपोर्टर के साथ बदतमीजी

लाइव के बाद शिकायत दर्ज

उसने अपने नियोक्ता, ड्यूश वेले से कहा, वह लाइव प्रसारण के लिए दो घंटे से तैयारी कर रही थीं और जैसे ही वो लाइव हुई तो प्रशंसकों ने उस स्थिति का लाभ उठाया लेकिन जब वो ये पता करने की कोशिश करती कि वो कौन था, तो पता चला कि वो जा चुका था।

यह घटना पिछले हफ्ते रूस-सऊदी अरब के खेल से पहले सारंस्क शहर की है…जिसकी फुटेज भी डीडब्ल्यू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और उसे ‘अटैक’ और ‘ब्लैटेंट उत्पीड़न’ बताया है।

ये भी पढ़ें: फीफा वर्ल्डकप 2018: पुर्तगाल-स्पेन मैच ड्रा, रोनाल्डो ने लगाई हैट्रिक

ये भी पढ़ें: ये हैं फुटबॉल विश्व कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड्स और पत्नियां