मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का विवादों से भी रिश्ता रहा है। भले ही उनकी गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती है। लेकिन वह भी अन्य कलाकारों की तरह विवाद से दूर नहीं रह पाए हैं।
आमिर के बयानों, निजी संबंधों इत्यादि को लेकर समय-समय पर विवाद उठते रहे हैं।
ऐसे ही एक रिश्ते को लेकर ब्रिटिश पत्रकार ने भी दावा किया था कि आमिर खान के साथ उसके अफेयर रहे हैं।
आमिर के बच्चे की बनी हूं मैं मां
ये भी पढ़ें: बोल्ड अवतार पर ट्रोल हुई संजय दत्त की बेटी, ये स्टार किड्स भी ड्रेस से कर चुकी हैं हैरान
दरअसल, जेसिका हाइंस नाम की एक ब्रिटिश महिला पत्रकार ने आमिर के साथ अफेयर होने का दावा किया था।
जेसिका आरोप था कि साल 2003 में उन्हें एक बेटा हुआ था, जो कि आमिर खान का है।
उन्होंने बेटे का नाम जान बताया था। जान अब काफी बड़ा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर और जेसिका की मुलाकात विक्रम भट्ट की फिल्म गुलाम की शूटिंग के दौरान हुई थी।
महिला पत्रकार ने दावा किया था कि वे और आमिर लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
जेसिका ने दावा किया था कि उसी दौरान वे प्रेग्नेंट हो गई थीं।
आरोपों को आमिर खान सिरे से करते रहे हैं खारिज
जेसिक ने कहा था कि उस वक्त आमिर खान ने उन्हें बच्चा गिराने की बात भी कही थी, लेकिन वो नहीं मानीं।
जिसके बाद आमिर से अफेयर खत्म करके जेसिका लंदन चली गई और वहां बच्चे को जन्म दिया।
वहीं, आमिर खान ने हमेशा ही जेसिका के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
कथित रूप से आमिर का बेटा जान अब पंद्रह साल का हो गया है।
वो लंदन में मॉडलिंग करता है, हाल ही में मां जेसिका ने उसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी।
आमिर खान का बैकग्राउंड फिल्मी है. अ
पने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात में बाल कलाकार के रूप में रुपहले पर्दे पर एंट्री की थी.
11 साल बाद आमिर खान के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म होली से हुई.