दिल्ली। दिवाली में अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको नई वैगन आर मिल सकती है. मारुति सुजुकी दिवाली तक वैगन आर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी. कंपनी अपनी इस ब्रैंड की सेलिंग बढ़ाना चाहती है. हर महीने इसकी बिक्री 18 हजार यूनिट रखने का टारगेट है.
महीने में 18 हजार वैगन आर बेचना टारगेट
ये भी पढ़ें: एक SUV पर आया आनंद महिंद्रा का दिल, पर्सनली करना चाहते हैं ड्राइव
2017-18 में वैगन की कुल बिक्री 1 लाख 68 हजार 644 थी यानि महीने की हिसाब से 14 हजार.
देश में बिकनेवाली कारों में वैगन आर पांचवें नबंर पर रही. कार खरीदने वाला हर पांचवें शख्स की पसंद वैगन आर थी.
कंपनी का टारगेट है कि वो वैगन आर को नंबर वन पायदान पर पहुंचाए.
बिक्री बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है. इसी वजह से कंपनी वैगन आर का नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च करनेवाली है.
वैगन आर में टोन्ड-डाउन स्टाइल और लॉन्ग बोनट
ये भी पढ़ें: दुनिया की 5 महंगी चीजें, जिसे खरीदने में पैसेवालों को भी छूटते हैं पसीने
इस वक्त लेटेस्ट जेनरेशन वैगन आर जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
हालांकि भारत में कार का लुक अलग होगा.
कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडियन मार्केट में लॉन्च की जानेवाली कार में टोन्ड-डाउन स्टाइल और लॉन्ग बोनट दिया जाएगा.
इसके साथ ही इसमें बड़ा इंजन भी दिया जा सकता है. जपानी वैगन आर में 660cc का इंजन दिया गया है.
वहीं भारत में आनेवाली कार में 1.0 लीटर का इंजन दिया जाएगा.
इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आएगा.
टाटा टियागो से वैगन आर का मुकाबला
ये भी पढ़ें: पेट्रोल का टेंशन भूल जाइए, S-340 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मजा लीजिए
वैगन आर का मुकाबला टाटा टियागो होगा.
पिछले साल टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो हैचबैक का लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया था.
टियागो विज के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4 लाख 62 हजार (एक्स शोरूम दिल्ली) है.
वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 5 लाख 46 हजार (एक्स शो रूम दिल्ली) है.
टाटा टियागो के लिमिटेड एडिशन में 9 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं.
टाटा टियागो का माइलेज जबर्दस्त
ये भी पढ़ें: New Ertiga को आपने देखा है, आ रही है Innova को टक्कर देने
पावरट्रेन की बात करें तो टियागो 1.0 लीटर के डीजल और 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
इसका पेट्रोल इंजन 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
जबकि डीजल इंजन 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
टाटा टियागो की तमाम खासियतों में सबसे ऊपर इसका माइलेज है.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच कार के शौकीनों के पास ये एक बेहतर ऑप्शन है.