पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर घेर रहे हैं. गया गैंगरेप मसले पर वो लगातार हमलावर हैं. पहले वो मीडिया में बयान देते हैं और फिर उससे बाद ट्वीट करते हैं. अपने ट्वीट में तेजस्वी नीतीश कुमार को चाचा कह कर संबोधित करते हैं.
ये भी पढ़ें:
बिहार: डॉक्टर पति को पेड़ में बांधकर बेटी और पत्नी से गैंगरेप
राजनीति चमकाने के लिए तेजस्वी के विधायकों ने जो किया उससे घिन आती है…
सफरनामा: चाय की दुकान पर काम करनेवाला मदन कैसे बना दाती महाराज…
नीतीश कुमार पर तेजस्वी का निशाना
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा बिहार और बिहारियों का खात्मा कर रही है. उनका निशाना नीतीश के आरजेडी गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ जाने को लेकर है. तेजस्वी ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘आदरणीय नीतीश चाचा जी मौत किसे कहते हैं. सांसों का थम जाना मौत नहीं है, मौत है संवेदनाओं का मर जाना’. तेजस्वी ने लिखा कि ‘अंतरात्मा को झिंझोड़िए उसे जगाइए ताकि किसी बेबस बाप को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को अपनी बहन का बलात्कार नहीं देखना पड़े’.
आदरणीय नीतीश चाचा जी,
मौत किसे कहते हैं?
सांसों का थम जाना मौत नहीं है,
मौत है संवेदनाओं का मर जाना।अपनी अंतरात्मा को झिंझोड़िए उसे जगाइए, ताकि किसी बेबस बाप को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को अपनी बहन का बलात्कार न देखना पडे़। #NitishAntratma pic.twitter.com/gYRn9cYYKu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2018
परम आदरणीय नीतीश चाचा जी, आप छल, कपट,धोखे और जनादेश के अपमान से ही सही लेकिन आप बिहार के मुख्यमंत्री है। बिहार की जनता का दिलेरी से सामना करिए।चुप ना रहिए, छिपए मत, डरिए मत! सिर्फ़ कुर्सी के लिए ही नहीं जिया जाता! कुर्सी ही सबकुछ नहीं होती। अपराध पर तो बोलिए। #NitishAntratma
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2018
गया में दिल दहला देनेवाली घटना
बिहार के गया में बुधवार को एक नाबालिग बच्ची और उसकी मां के साथ डॉक्टर पिता के सामने गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तेजस्वी का ट्वीट बिहार में बढ़ रहे अपराध और बलात्कार की घटनाओं को लेकर है. अपने ट्वीट में तेजस्वी ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसपर खून के निशान के साथ लिखा है ‘कर रही बिहार और बिहारियों का खात्मा, नीतीश चाचा की अंतरात्मा’.
तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया है जिसमें आंकड़ों के साथ अपराधों को गिनाया गया है.
बिहार में हर महीने 98 बलात्कार,233 मर्डर,725 अपहरण, विगत 6 महीनो में 600 बलात्कार यानि पिछले दिनों मे कुल 20,120 अपराध की घटनाएं हुई है।
लेकिन बेसुरा सुशासनी राग अब भी अलपाया जा रहा है। नीतीश जी और सुशील मोदी की जंगलराज देखने व गाने वाले सभी चक्षु, नसें, नाड़ी और धमनियां बंद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2018