दिल्ली। 2020 का पहला चंद्रग्रहण (Chandra grahan) 10 जनवरी को रात 10 बजकर 39 मिनट से रात 2 बजकर 40 मिनट तक रहा. इस चंद्रग्रहण का आपके करियर और आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ता दिख रहा है. भारत समेत यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया में इसे देखा गया. यह चंद्रग्रहण मिथुन राशि में लगा था. जो बारहों राशियों को प्रभावित करता दिख रहा है.
मेष राशि
इस चंद्रग्रहण (Chandra grahan) से आपके पराक्रम में कमी आएगी और साथ ही आपके भाई-बहनों से वैचारिक मनमुटाव की आशंका है. ऐसे में मेष राशि वाले लोगों को किसी तरह के घरेलू विवाद से बचना चाहिए. इस चंद्रग्रहण का असर सभी राशियों पर 45 दिनों तक रहेगा.
वृषभ राशि
धन और कुटुंब के भाव में लगने वाले इस चंद्रग्रहण (Chandra grahan) से वृषभ राशि वाले लोगों को आर्थिक मसलों पर नुकसान सहना पड़ सकता है. आर्थिक मामलों पर किसी पर भी भरोसा न करें. जो लोग कारोबार करते हैं उन्हें अपने आर्थिक फैसलों को कुछ दिनों तक टाल देनी चाहिए.
मिथुन राशि
चूंकि चंद्रग्रहण मिथुन राशि में ही लगा है इसलिए जितना संभव हो मानसिक उलझन और विचलन से दूर रहें. यह चंद्रग्रहण आपके दाम्पत्य जीवन को प्रभावित कर सकता है. इसलिए वाद-विवाद से दूर रहते हुए एक-दूसरे के जीवन में अनावश्यक दखल न दें.
साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज, इन राशियों के लिए अशुभ