दिल्ली। कोरोना वायरस एक्सपर्ट (Coronavirus Expert) की माने तो भारत में 10 हफ्तों का लॉकडाउन जरूरी है. यानी कम से कम 70 दिनों तक लॉकडाउन किसी भी सूरत में लागू रहनी चाहिए, वरना सारा मेहनत बेकार हो जाएगा. भारत में फिलहाल 40 दिनों का लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है. एक्सपर्ट की माने तो अभी 30 दिनों की लॉकडाउन और होनी चाहिए. यानी 2 जून तक इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. अब प्रधानमंत्री मोदी 3 मई को क्या फैसला लेते हैं इस पर सबकुछ निर्भर है.
Coronavirus Expert: 70 दिन अहम
भारतीय मीडिया से बातचीत में हेल्थ जनरल द लैंसेट के एडिटर इन चीफ रिचर्ड हॉर्टन (Coronavirus Expert) ने कहा कि ‘अगर भारत में लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया गया तो फिर मुश्किलें बढ़ सकती है. साथ ही भरत का सारा मेहनत बेकार चला जाएगा. हालात गंभीर हो सकते हैं’. उन्होंने कहा कि ‘ये महामारी किसी भी देश से हमेशा के लिए खत्म नहीं होगा. दुनिया के सारे देश इसे फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. अब भारत को लॉकडाउन का फायदा हुआ है तो फिर आप देखेंगे कि 10 हफ्तों के बाद इसमें कमी आएगी’.
कोरोना का दूसरा दौर बेहद खतरनाक
हेल्थ जनरल द लैंसेट के एडिटर इन चीफ रिचर्ड हॉर्टन (Coronavirus Expert) चाहते हैं कि ‘लॉकडाउन को कम से कम 10 हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि भारत में आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई है. लेकिन फिर भी भारत को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर लॉकडाउन को जल्दी खत्म किया गया तो फिर कोरोना का दूसरा दौर भारत में आ सकता है जो बेहद खतरनाक होगा’. भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. पहले 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन बाद में पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया.
कोरोना वायरस से पूरा अमेरिका तबाह
कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है. यहां रोजोना मौत का रिकॉर्ड रोज टूट रहा है. यहां सिर्फ 8 हफ्ते का लॉकडाउन का ऐलान किया गया. इतना ही नहीं अमेरिका के कई राज्यों ने तो इसे पूरी तरह लागू भी नहीं किया. स्पेन में भी 2 लाख से ज्यादा कोरोना के केस थे. यहां 14 मार्च से लॉकडाउन लागू है. 57 दिनों बाद 9 मई को खत्म हो रहा है. इटली में 57 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. भारत में 40 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. कोरोना वायरस एक्सपर्ट (Coronavirus Expert) का कहना है कि इसे 70 दिनों तक के लिए आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
गर्म पानी पीने से शरीर में क्या-क्या होते हैं बदलाव? जानना बेहद जरूरी
घर-घर फ्री बांटे जा रहे कंडोम, लॉकडाउन के बाद जनसंख्या न बन जाए मुसीबत
Jio-Facebook Deal: मुकेश अंबानी फिर से एशिया में सबसे अमीर, चीन के जैम मा पिछड़े
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला पटना का भिखारी, इंग्लिश में गाता है गाना, वीडियो वायरल
Hydroxychloroquine के लिए बेकरार क्यों? क्या ट्रंप ने कोरोना महामारी में भी बिजनेस ढूंढ लिया?
Comments