मुंबई। Jio-Facebook Deal के बाद मुकेश अंबानी फिर से एशिया के सबसे धनवान कारोबारी बन गए हैं. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनी फेसबुक के साथ बड़ी डील की है.
Jio-Facebook Deal से चमका बाजार
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक ने खरीदी (Jio-Facebook Deal) है. इसके लिए फेसबुक ने 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43 हजार 574 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है. इस समझौते के बाद अलीबाबा के संस्थापक जैक मा एक बार फिर मुकेश अंबानी से पिछड़ गए. इस डील के बाद बुधवार को शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 9.83 फीसदी चढ़कर 1359 रुपये पर बंद हुआ.
अंबानी फिर से सबसे अमीर कारोबारी
एशिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा पिछले दिनों जैक मा ने मुकेश अंबानी से छिन लिया था. मगर Jio-Facebook Deal के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. जिसके बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 49 अरब डॉलर की हो गई. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के कारण शेयर उछाल आने से अंबानी की संपत्ति जैम मा से करीब 3 अरब डॉलर ज्यादा हो गई.
पौने 5 लाख करोड़ का हुआ जियो
आपको बता दें कि फेसबुक ने जियो में करीब 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी (Jio-Facebook Deal) है जो भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. फेसबुक के निवेश के बाद जियो प्लेफॉर्म्स का वैल्यूएशन करीब 4.75 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्ग टर्म साझेदारी के तहत फेसबुक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि फेसबुक के साथ इस करार से डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा. इस डील से फेसबुक को भी काफी फायदा होने जा रहा है. कोरोना के वक्त इतनी बड़ी डील से सरकार ने भी थोड़ी बहुत राहत ली होगी.
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला पटना का भिखारी, इंग्लिश में गाता है गाना, वीडियो वायरल
Hydroxychloroquine के लिए बेकरार क्यों? क्या ट्रंप ने कोरोना महामारी में भी बिजनेस ढूंढ लिया?
गर्मियों की छुट्टी के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज?
चमगादड़ नहीं अब सूअर का सूप पीएगा चाइना
वो चाइनीज ‘पाप’ जिसकी वजह से पूरी दुनिया खतरे में
कोरोना के बाद भी जिंदा जानवरों को खा रहे चीन के लोग…
खुलने लगी चीन की पोल-पट्टी, वुहान में जमा कर रखे थे 1,500 वायरस
वुहान से बिजिंग नहीं पहुंचने वाला कोरोना, कहीं साजिश तो नहीं?
सिर्फ 5 मिनट में होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, अमेरिकी कंपनी का नया मशीन
दिल्ली और यूपी के लिए सिरदर्द बने मजदूर, बिहार में नहीं घूसने की नीतीश का फरमान
Comments