पटना। गया में डॉक्टर पति को पेड़ में बांधकर नाबालिग बेटी और मां से गैंगरेप की दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. करीब 2 घंटे तक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. आंती थानाक्षेत्र का रहनेवाला डॉक्टर परिवार गुरारू रेलवे स्टेशन से अपने घर लौट रहा था. तभी दरिंदों ने रास्ते में रोक कर डॉक्टर को पेड़ से बांध दिया और उनकी नाबालिग बेटी और पत्नी से 2 घंटे तक गैंगरेप करते रहे.
बेटी के सामने मां से गैंगरेप
सरेराह रेप और छेड़खानी की घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित ने 2 आरोपियों की पहचान की है. लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है.
स्टेशन से लौटने के दौरान गैंगरेप
गया के कोंच थाना क्षेत्र में ये शर्मनाक घटना बुधवार रात की है. रात करीब 9 बजे ये परिवार मोटरसाइकिल से जा रहा था. रास्ते में गया-रफीगंज रोड पर सोनडीह गांव के पास 8 से 10 लोगों ने घेर लिया. अपराधियों ने पहले परिवार से साथ लूटपाट की. फिर मोटरसाइकिल चला रहे डॉक्टर को पेड़ से बांध दिया. फिर उसकी पत्नी और बेटी को दूर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पटना रेज के आईजी के नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दी गई है.
कोंच थाना इंचार्ज सस्पेंड
#Bihar; Man tied to a tree while his wife was allegedly gang-raped in Gaya’s Konch on 13 June, the couple’s daughter was also accompanying them. SSP Gaya says, ‘We detained 20 men in this regard, out of which 2 have been identified. Further probe is underway.’ pic.twitter.com/WpT9tTItum
— ANI (@ANI) June 15, 2018
गया के एसएसपी के मुताबिक पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. कर्तव्यहीनता के आरोप में कोंच थाना इंचार्ज राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
तेजस्वी ने नीतीश को घेरा
मामला सामने आने के बाद नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से लेकर सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा.
Big Breaking: गया के गुरारू में वहशी बलात्कारियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए डॉक्टर को पेड़ से बाँधकर उनके सामने ही पत्नी और बेटी का निर्ममता से गैंगरेप कर चिलचिलाती धूप में खेतों में फेंक दिया।
नीतीश जी ने भाजपाईयों से मिल क़ानून व्यवस्था को क़ब्र में दफ़ना दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 14, 2018
आश्चर्य की बात तो यह है कि अब चैनलों में “बिहार में जंगल राज” वाला हैडलाइन क्यों नहीं चल रहा जैसे पहले चोरी जैसे घटनाओं पर भी चला करता था| https://t.co/50HQzgnWHj
— Kumar Shashwat (@kumarshashwat97) June 14, 2018
अब नीतीश कुमार अपने शब्द रोबोटिक लोगों के मुँह से बुलवायेंगे। कौन से शब्द? वो ही रटे-रटाये…कि
“बिहार में क़ानून का राज है। क़ानून अपना काम करेगा।
हम ना किसी को फँसाते है, ना किसी को बचाते है”
आपका शराबबंदी का नशा उतर गया तो पुलिस को ठेलिये। शासन रौब से चलता है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 14, 2018
Comments