ईशा-आनंद की शादी की पहली तस्वीर, एंटीलिया में सितारों का जमावड़ा
दिल्ली। ईशा और आनंद की शादी मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में संपन्न हो गई. दोनों ही कलर कॉर्डिनेट आउटफिट में नजर आए. दुल्हन की लिबास में ईशा अंबानी (Isha ambani) का लुक देखते ही बनता था. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में पीरामल परिवार धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा. रॉयल वेडिंग हॉल में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं.
ईशा की शादी में सेलिब्रेटी का जमावड़ा
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल क्या करते हैं? जानिए
पिता मुकेश अंबानी के साथ चाचा अनिल अंबानी ने बारात का स्वागत किया. शादी में तमाम सेलिब्रेटी भी पहुंचे. शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं, रस्म के दौरान आनंद, ईशा (Isha ambani) के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दिए।
वहीं, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी एक साथ बैठी हुईं दिखाई दीं। वहीं, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी बहन ईशा (Isha ambani) को शादी की मंडप में लेकर पहुंचे। पूरा अंबानी परिवार शादी समारोह के दौरान शेरवानी पहने हुए दिखाई दिया।
सियासत और खेल के धुरंधर भी पहुंचे
मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के आवास पर बॉलीवुड सितारों से लेकर नेताओं तक जमावाड़ा दिखा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शादी में शामिल होने पहुंचे हैं। उनका स्वागत अनिल अंबानी ने किया।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी ईशा अंबानी (Isha ambani) की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे हैं।
वहीं, क्रिकेट जगत से हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी अपने परिवार के साथ ईशा अंबानी (Isha ambani) की शादी में पहुंचे हैं।
एंटीलिया में सितारों का जमावड़ा
वहीं, अगर बॉलीवुड की बात करें तो अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ पहुंचे हैं। शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी रेड कलर की ड्रेस में शादी में शामिल होने पहुंची हैं।
वहीं, आलिया भट्ट भी लहंगा में काफी सुंदर दिख रही थीं। न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शादी में शामिल होने पहुंचे है।
साथ ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी शादी में शामिल होने आए हैं। वहीं, सैफ अली खान और पत्नी करीना कपूर भी ईशा (Isha ambani) की शादी में शामिल होने के लिए आई हैं।
उनके साथ करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी थी। आमिर खान भी अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे।
वहीं, तमिल के सुपर स्टार रजनीकांत भी मुकेश अंबानी की बेटी (Isha ambani) की शादी में शामिल होने पहुंचे। शादी समारोह का आयोजन मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में आयोजित किया गया।
Comments