मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल क्या करते हैं? जानिए
दिल्ली। अंबानी परिवार और पीरामल परिवार की दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने वाली है. दोनों परिवार एक-दूसरे को 4 दशक से जान रहे हैं. मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी पीरामल परिवार की बहू बननेवाली है. आनंद पीरामल (Anand piramal) से उनकी शादी होने जा रही है. ऐसे में ये जनना जरूरी हो जाता है कि आखिर आनंद पीरामल (Anand piramal) कौन हैं जिन्हें मुकेश अंबानी अपना दामाद बनाने जा रहे हैं.
मंदिर में किया था प्रपोज
देश के जानेमाने उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand piramal) से ईशा की 12 दिसंबर को उदयपुर में होने जा रही है. आकाश अंबानी और ईशा अंबानी जुड़वा भाई-बहन हैं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की भी धूम-धाम से सगाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं. आनंद (Anand piramal) ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में प्रपोज किया. इस मौके पर ईशा के माता-पिता नीता-मुकेश अंबानी और आनंद के माता-पिता स्वाती-अजय पीरामल ने साथ में लंच भी किया था. ईशा की दादी कोकिलाबेन और भाई आकाश-अनंत भी इस मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: अंबानी भाइयों ने किया एक साथ डांस, शाहरुख और सलमान ने भी लगाए ठुमके
मुकेश अंबानी के दामाद को जानिए
- हावर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट
- यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट
- बिजनेस स्कूल से निकलने का बाद 2 स्टार्टअप शुरू किए
- आनंद (Anand piramal) ने पहले स्टार्टअप का नाम रखा ‘पीरामल ई स्वास्थ्य’
- जो आज एक दिन में 40 हजार रोगियों का इलाज कर रही है
- आनंद (Anand piramal) ने दूसरे स्टार्टअप नाम रखा ‘पीरामल रिएल्टी’
- अब ये दोनों स्टार्टअप पीरामल एंटरप्राइजेज का हिस्सा है
- पीरामल एंटरप्राइजेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं आनंद (Anand piramal)
- इंडियन चैंबर-यूथ विंग का सबसे युवा अध्यक्ष रह चुके हैं आनंद
पीरामल खानदान की बहू को जानिए
- ईशा अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड मेंबर हैं
- इंडस्ट्री बिजनेस में यंग वूमेन का बढ़ावा देने का श्रेय जाता है
- रिलायंस जियो प्रोजेक्ट लॉन्च कराने में अहम भूमिका रही है
- येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी एंड साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएट
- स्कूल ऑफ बिजनेस स्टैनफोर्ड से बिजनेस एडमिस्ट्रेशन में मास्टर कर रही हैं
Comments