दिल्ली। जन्मदिन के मौके पर हर इंसान को अपने दोस्तों से काफी उम्मीदें होती हैं। सेलिब्रेशन के साथ-साथ उन्हें अपने खास लोगों से अच्छे गिफ्ट का भी इंतजार रहा है। लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर यूनिवर्सिटी के एक ग्रुप ने बर्थडे के मौके पर अलग ट्रेंड शुरू किया है। यहां गिफ्ट में कॉन्डम या सैनिटरी नैपकिन देते हैं.
जन्मदिन पर तोहफे में कॉन्डम
यूनिवर्सिटी के अमरावती कैंपस में पढ़ने वाले छात्र किसी भी दोस्त का जन्मदिन होने पर उसे सैनिटरी नैपकिन और कॉन्डम गिफ्ट करते हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गिफ्ट को छात्र पैक नहीं करवाते। वे लोग किसी को भी गिफ्ट में तीन कॉन्डम के पाउच और एक सैनिटरी नैपकीन का पैक देते हैं। लड़की हो या लड़का इस ग्रुप के छात्र सभी को यहीं गिफ्ट में देता है। इनका मानना है कि सैनिटरी नैपकिन को महिलाओं के सीक्रेट के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. हम लोग लड़कों को सैनिटरी नैपकिन देकर उन्हें उनकी बहनों, मां और फीमेल दोस्तों के प्रति संवेदनशील करते हैं.
नागपुर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं
खबरों के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर यूनिवर्सिटी के इस ग्रुप में विकेश तिमंडे, शबीना शेख, इंदु धोमने और प्रिया कोम्बे हैं। ये सभी विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। ये पढ़ाई के साथ-साथ एड्स और लड़कियों में माहवारी स्वच्छता को लेकर कॉन्डम और सैनिटरी पैड बांटने का काम करते हैं। क्योंकि इनमें से अधिकांश आदिवासी इलाके से आते हैं जहां लोगों में जागरूकता की कमी है।
प्रोफेसर्स को भी गिफ्ट में कॉन्डम
मार्च में इन दोस्तों के ग्रुप ने फैसला लिया था कि वे लोग अब जन्मदिन पर कॉन्डम और सैनिटरी नैपकिन देंगे। छात्रों ने यह भी बताया कि यह गिफ्ट पैक वे लोग सिर्फ साथियों को ही नहीं बल्कि अपने प्रोफेसर्स और कैंपस के दूसरे छात्राओं को भी देते हैं। इस ग्रुप के एक सदस्य ने कहा कि इन उत्पादों को लेकर लोगों को अंदर से शर्मिंदगी महसूस होती है इसलिए हम लोग इसे खुलेआम गिफ्ट करते हैं।