जल्द दिखेगा भारतीय सड़कों पर मासेराती का जलवा, लॉन्च की एसयूवी लेवान्ते ट्रोफियो

0
197

एक शक्तिशाली ट्वीन टर्बो वी8, बेहतरीन डिजाइन्ड चेचिस, स्टाइल से लबरेज कार्बन फिनिस्ड एक्सटीरियर और एक्सक्लूसिवली पियेनो फिओरे फूल ग्रेन्ड नेचुरल लेदर की मदद से तैयार ब्यूटीफुल इंटीरियर मासेराती के लेवान्ते ट्रोफियो को अपने क्लास, परफॉरमेंस, रोड  हैंडलिंग और ग्रैन टूरिस्मो पेडिग्री में सबसे ऊपर करता है।

भारतीय सड़कों पर मासेराती का जलवा जल्द

न्यूयॉर्क के इंटरनेशनल ऑटो शो 2018 में कंपनी ने इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया है और इटली के मिराफोरी प्लांट में इसका उत्पादन होगा। हालांकि इसे यूएस और कनाडा के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है

लेकिन कंपनी की नज़र तकरीबन हर बाजार पर है।

लेवान्ते ट्रोफियो की खासियत

लेवान्ते एसयूवी की ऑफिसियल लान्चिंग के तकरीबन दो साल के बाद मासेराती ने लेवान्ते का नया वर्जन मार्केट में उतारा है।

इसका 3.8 लीटर वी8 इंजन इसे बनाता है अभी तक का सबसे तेज एसयूवी

ये महज 3.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ता है और 300 किलोमीटर की प्रति घंटा की इसकी रफ्तार इसे बनाती है एक डेविल मशीन।

टेक्निकल-स्टाइलिश एसयूवी

  • 590 हॉर्स पावर वाला 3.8 लीटर ट्वीन टर्बो वी8 क्यू4 इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव
  • मासेराती इंजन से मिलता है प्रति लीटर 156 हॉर्स पावर की उर्जा
  • 6,250 आरपीएम पर मिलती है 590 हॉर्सपावर की अद्भुत ताकत
  • फुल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स के साथ पहली बार लेवान्ते ट्रोफियो
  • कार्बन क्यूज़ और 22 इंच व्हील्स से आता स्पोर्टी लूक काफी आकर्षक

 

लेवान्ते ट्रोफियो का फ्रंट लुक

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

TECHNICAL SPECIFICATIONS
  LEVANTE TROFEO
Engine Layout Petrol 900 V8, twin-turbo – direct injection (GDI)
Displacement (cc) 3,799
Max. Power (kW / hp @rpm) 441 / 590 @ 6,250
Peak Torque (Nm / lb-ft  @ rpm) 730 / 538 @ 2,250-5,000
Fuel Consumption (mpg, EPA comb.) 14.0
0-100 km/h / 0-60 mph (sec) 3.9 / 3.7
Top speed(km/h / mph) 300+ / 187+
100-0 km/h / 62-0 mph (m / ft) 34.5 / 113
Gearbox ZF eight-speed automatic gearbox
Transmission Q4 Intelligent All-Wheel Drive with rear Limited-Slip Differential
Suspension Front Double-wishbone,adjustable Air Springs, Skyhook shock absorbers
Suspension Rear Multi-Link, adjustableAir Springs, Skyhook shock absorbers
Length/width/height (mm) 5,003 / 1,968 / 1,679
Wheelbase (mm) 3,004
Kerb Weight (kg) 2,170
Tyres (standard) 265/35 ZR22 front – 295/30 ZR22 rear

लेवान्ते ट्रोफियो का बैक लुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.