/नीरव का घोटाला यानी बैंकों की 3 दिन की कमाई, BSE के CEO का ‘ज्ञान’

नीरव का घोटाला यानी बैंकों की 3 दिन की कमाई, BSE के CEO का ‘ज्ञान’

सिर्फ 3 दिन में कमाते हैं 10 हजार करोड़

मुंबई: बॉम्बे शेयर बाजार के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर आशीष चौहान का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर संकट में नहीं है. सिर्फ तीन दिन में 10 हजार करोड़ ब्याज कमाते हैं बैंक. मतलब ये कि नीरव का घोटाला यानी बैंकों की 3 दिन की कमाई है.

इसका मतलब ये हुआ कि नीरव मोदी ने सिर्फ दिन की कमाई का ही कर्ज घोटाला किया है.

अमेरिका में बोले BSE के CEO

पंजाब नैशनल बैंक के कर्ज घोटाले पर उन्होंने कहा कि

भारतीय बैंकिंग सेक्टर के संकट में फंसने की बातें अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं.

भारत का बैंकिंग सेक्टर सॉलिड है और नीरव मोदी मामले में फंसी बैंकों की राशि महज तीन दिन की ब्याज की कमाई के बराबर है.

बीएसई के सीईओ आशीष चौहान अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के सालाना सम्मेलन में छात्रों को संबोधित कर रहे थे.

हालांकि उन्होंने माना की अगर 1992 के हर्षद मेहता बैंक घोटाले के बाद

भारतीय बैंकिंग सिस्टम और रिजर्व बैंक में सुधार किए गए होते तो ये घोटाले नहीं होते.

13 हजार करोड़ का कर्ज धोखाधड़ी

हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनके मामा मेहुल चौकसी और उनकी कंपनियों ने

पंजाब नैशनल बैंक की मुंबई की एक शाखा से फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के आधार पर

बैंकों से 13 हजार करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी की है.

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने नीरव और मेहुल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.