भारत का किस्मतवाला ड्राइवर, दुबई में जीते 21 करोड़

0
348

दुबई में भारतीय ड्राइवर रातोंरात करोड़पति बन गया। केरल के जॉर्ज वर्गीज रोजी रोटी की तलाश में 2 साल पहले दुबई गए थे। एक प्राइवेट कंपनी की गाड़ी चलाते थे।

भारत का किस्मतवाला ड्राइवर

आखिरकार एक दिन जॉन वर्गीज ने लॉटरी में पैसे लगाए और 12 मिलियन दिरहम जीते।

भारतीय रुपए में देखें तो लगभग 21 करोड़ 21 लाख रुपए लॉटरी से जीत लिए हैं।

दुबई एयरपोर्ट पर निकली थी लॉटरी

उनकी 12 मिलियन दिरहम (तकरीबन 21 करोड़ रुपए) की लॉटरी लगी है।

दुबई एयरपोर्ट पर लॉटरी निकली थी। लॉटरी जीतने के बाद जॉन काफी खुश हैं।

उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं इतना बड़ा इनाम जीत गया हूं,

अप्रैल फूल हाल ही में गया है। मुझे लगा कि मेरे दोस्त मिलकर मेरी टांग खींच रहे हैं।

जो फोन आया था, वो भी मुझे फर्जी लगा।

iver Lottery John Verghese

सबसे पहले खरीदेंगे स्मार्ट फोन

जॉन ने पक्के सबूत मिलने के बाद भी काफी देर तक केरल में अपने परिवार को कुछ नहीं बताया था।

जॉन ने कहा कि वो पैसे को चार दोस्तों में बांट देंगे, लेकिन सबसे पहले वो एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

जीते गए पैसों का क्या करोगे? पूछने पर जॉन ने कहा, मेरा छोटा सा परिवार है, बीवी है और दो बच्चे हैं।

मैं उनके भविष्य के लिए निवेश करूंगा। शिक्षा के लिए पैसे बचाने से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता।

पहले भी एक युवक जीत चुका है लॉटरी

जॉन ने कहा कि वो अपने पुराने दिनों और दोस्तों को नहीं भूल सकते और उनको भी कुछ पैसा देंगे।

जॉन ने आगे कहा, मैं कुछ पैसे जरूरतमंदों की मदद के लिए भी रखूंगा। केरल का ही एक युवक यही लॉटरी पहले भी जीत चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.