/बिना इंजन 15 किलोमीटर तक दौड़ी पुरी एक्सप्रेस, पटरी पर पत्थर लगाकर यात्रियों ने रोकी ट्रेन

बिना इंजन 15 किलोमीटर तक दौड़ी पुरी एक्सप्रेस, पटरी पर पत्थर लगाकर यात्रियों ने रोकी ट्रेन

भुवनेश्वर। एक-दो नहीं बल्कि 15 किलोमीटर तक बिना इंजन की ट्रेन दौड़ती रही. शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि इससे सवारियों में हड़कंप जरूर मच गया. अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस शनिवार को बिना इंजन के 15 किलोमीटर तक दौड़ती रही.

टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन का मामला है. रेलवे के दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है.

 

 

बिना इंजन 15 किलोमीटर तक दौड़ी पुरी एक्सप्रेस

संभावना जताई जा रही है कि या तो स्किड ब्रेक नहीं लगाए गए या लगाए भी गए तो ठीक ढंग से नहीं लगाए गए. बिना इंजन के 15 किलोमीटर तक दौड़ी ट्रेन पटरी से भी उतर सकती थी. टिटलागढ़ के बाद रेलवे लाइन ढलान पर है. इसलिए बिना इंजन के ही ट्रेन चलती रही.

 

 

कुछ यात्रियों ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाकर मदद की गुहार लगाई. आखिर में कोई उपाय न देख कुछ नौजवान यात्रियों ने कोच से उतरकर पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया और वे सफल हो गए.

 

 

रेलवे का कहना है कि रेलवे की सुरक्षा के नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. किसी भी रेलवे कर्मचारी के दोषी पाए जाने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी के स्तर की जांच का आदेश दिया गया है.