/कंप्यूटर बाबा के ‘प्रकोप’ से नहीं बचे शिवराज, PMO ने मांगा जवाब

कंप्यूटर बाबा के ‘प्रकोप’ से नहीं बचे शिवराज, PMO ने मांगा जवाब

PMO ने मांगा जवाब

भोपाल। बाबाओं को मंत्री का दर्जा देनेवाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही. नर्मदा घोटाला मामले में अब प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है.

दरअसल कंप्यूटर बाबा ने इसी साल 28 फरवरी को नर्मदा घोटाले को लेकर पीएमओ को शिकायत भेजी थी.

5 संतों को मिला था मंत्री का दर्जा

मध्य प्रदेश की सरकार कंप्यूटर बाबा सहित पांच दूसरे संतों को राज्यमंत्री का दर्जा देने के चलते पहले से ही विवादों में हैं.

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा देने के बाद भले ही कंप्यूटर बाबा ने अपनी नर्मदा यात्रा रद्द कर दी हो

लेकिन भ्रष्टाचार का आरोप झेल रही सरकार की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई है.

घोटाला यात्रा से ‘मंत्री यात्रा’

पिछले साल सरकार की नर्मदा सेवा यात्रा और 6 करोड़ के पौधारोपण में

भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा ने आलोचना की थी.

पूर्व कांग्रेस पार्षद पंडित योगेंद्र महंत के साथ 1 अप्रैल को नर्मदा घोटाला यात्रा निकालने वाले थे.

मगर 31 मार्च को राज्य सरकार ने नदी संरक्षण को लेकर कमेटी गठित कर कंप्यूटर बाबा

और महंत सहित तीन दूसरे संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया.

मंत्री दर्जा मिलते ही संतों ने नर्मदा घोटाला यात्रा रद्द कर दी.