‘मुझे सर कह कर न बुलाएं’
कर्नाटक की जंग जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वो जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें सर कहकर आवाज देते हैं. जब मुझे लोग सर बोलते हैं तो मुझे ऐसा लगता है, जैसे मेरी उम्र ज्यादा हो गई है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से खुद को राहुल कहकर संबोधित करने के लिए उन्होंने कहा.
बंगलुरू में सफाईकर्मियों से मुलाकात
मठों और दरगाहों के दौरों के बाद राहुल गांधी आज बंगलुरु में है. यहां उन्होंने सफाईकर्मियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग सबसे मुश्किल काम करते हैं, उन्हें उसके बदले में ज्यादा मिलना चाहिए. राहुल ने सफाईकर्मियों के सवालों के जवाब भी दिए. साथ ही महिलाओं को गले लगाकर उनके साथ फोटो भी खिंचाई.
12 मई को वोटिंग, 15 को काउंटिग
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. जिसके बाद 15 मई को मतों की गणना की जाएगी. इससे पहले दोनों प्रमुख दल चुनाव प्रचार में पूरी जान फूंके हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के 5 चरण पूरे कर चुके हैं.
Comments