/दिल्ली दंगल में नया दांव! BJP को केजरीवाल की बड़ी चुनौती

दिल्ली दंगल में नया दांव! BJP को केजरीवाल की बड़ी चुनौती

दिल्ली दंगल में सीएम का चेहरा अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी को सीएम का चेहरा तय करने की चुनौती दी है। वहीं, AAP ने दिल्ली को गारंटीकार्ड देने के बाद अब 28 वादों वाला घोषणापत्र भी जारी किया ।

Arvind Kejriwal का नया दांव

दिल्ली के चुनावी चक्रव्यूह में आम आदमी पार्टी नए दांव के साथ उतरी है। बीजेपी को चुनौती देते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने क्या नया दांव चला है। उसके बारे में बताएंगे लेकिन पहले बताते हैं कि गारंटीकार्ड के बाद अब आम आदमी पार्टी ने 28 वादों वाला घोषणापत्र जारी किया है।

पाकिस्तान का फवाद नहीं फसाद हुसैन! जानिए क्या है ट्वीट?

Delhi Election: हेट स्पीच पर चुनाव आयोग का हंटर!

इस घोषणा पत्र में स्कूलों में राष्ट्रवाद की पढ़ाई सबसे अहम है। दिल्ली को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने का सपना दिखाते हुए AAP (Arvind Kejriwal) ने दावा किया है कि उनकी सरकार बनने के बाद दिल्ली में 24X7 बाजार खुले रहेंगे। दिल्ली की सड़कों को भी वर्ल्ड क्लास का बनाने का दावा किया गया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से सुरक्षा देने का वादा किया है।

घोषणा पत्र में लोक-लुभावने वादे

इतना ही नहीं, दिल्ली में सर्किल रेट को तर्कसंगत बनाने की बात घोषणापत्र (Arvind Kejriwal) में शामिल है। पूर्वांचली आबादी को लुभाने के लिए भोजपुरी भाषा को मान्यता देने का भी वादा (Arvind Kejriwal) किया है। महिला वोटरों को अपने पाले में करने के लिए अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई है। कच्ची कॉलोनी में रहने वालों के लिए अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण और रजिस्ट्री का दावा किया गया है।

आपको बता दें कि घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी (Arvind Kejriwal) ने मुफ्त वाली योजनाओं का इस बार जिक्र नहीं किया है। जबकि केजरी मॉडल को अपनाते हुए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों को 2 रुपए किलो आटा के साथ ही छात्राओं को स्कूटी देने और बिजली पानी की दिल्ली में चली आ रही व्यवस्था को लागू रखने का वादा किया था।

केजरीवाल की बीजेपी को चुनौती

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती रखी है। और वो है मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी का चेहरा कौन? दरअसल, पहले अमित शाह और अब पीएम मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैली से बीजेपी खेमे में नया उत्साह जगा है। लेकिन बीजेपी आज भी दिल्ली के लिए अपना चेहरा नहीं ढूंढ पाई है। बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर जहां केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं। तो बीजेपी इस सवाल को खूबसूरत मोड़ दे रही है।

साफ है कि दिल्ली में चुनाव से पहले सीएम का चेहरा तय करना बीजेपी के लिए कभी कारगर नहीं रहा है। और दिल्ली में बीजेपी नेताओं के बीच की खींचतान के कारण भी पार्टी किसी एक चेहरे पर दांव लगाने का जोखिम नहीं लेना चाहती। ऐसे में आम आदमी पार्टी (Arvind Kejriwal) बीजेपी की इस कश्मकश को चुनावी फायदे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।