/गजब! शादी के कार्ड पर छपवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, गिफ्ट के बदले भाजपा को वोट करें

गजब! शादी के कार्ड पर छपवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, गिफ्ट के बदले भाजपा को वोट करें

गजब! शादी के कार्ड पर छपवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, गिफ्ट के बदले भाजपा को वोट करें

दिल्ली। अपनी शादी को आम से लेकर खास इंसान तक यादगार बनाना चाहते हैं। इसकी शुरुआत शादी की कार्ड से ही हो जाती है। कर्नाटक में भी एक शख्स ने ऐसी कवायद की है। शादी कार्ड को इस शख्स ने खास बनाने के लिए मोदी सरकार और भाजपा का सहारा लिया है। इस जोड़े ने कार्ड पर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई है और नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

शादी के कार्ड मोदी की तस्वीर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 36 साल के प्रवीण सोमेश्वर अगामी 31 दिसंबर को हेमलता से शादी करने वाले हैं। इसलिए अपनी शादी का कार्ड एक खास अंदाज में डिजाइन करवाया है और इस पर पीएम मोदी की तस्वीर भी छपी है। कार्ड पर गिफ्ट्स की मांग के बदले लिखा गया है कि आप पीएम मोदी के लिए वोट करें, यही हमारा गिफ्ट है।

कुवैत में काम करते हैं प्रवीण

प्रवीण फिलहाल कुवैत में काम कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के काम को सलाम करने और उनकी तारीफ के लिए यह हमारी ओर से उठाया गया एक छोटा सा कदम है।

  • कर्नाटक में एक जोड़े ने अपनी शादी के कार्ड पर बीजेपी सरकार की उपल्बधियां छपवाई
  • इस जोड़ें की शादी 31 दिसंबर को होनी है और उन्होंने तोहफे की जगह पीएम मोदी को वोट करने की अपील
  • दूल्हे प्रवीण का कहना है कि पीएम के काम और उनके जज्बे की तारीफ की यह छोटी सी कोशिश है
  • शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी है

शादी के कार्ड से चर्चा में

हालांकि इससे पूर्व में भी अपनी शादी की कार्ड पर लोग पार्टियों की उपलब्धि छपवाते रहे हैं। फिलहाल यह कार्ड लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार है। हाल ही में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी की हार हुई है।