तमाम सख्ती के बावजूद भी लोग सोशल मीडिया पर आईपीएस अफसरों का फर्जी अकाउंट बनाने से बाज नहीं आ रहे। इस बार फेक अकाउंट का शिकार हुईं कर्नाटक की तेजतर्रार आईपीएस डी रूपा। इस तेजतर्रार IPS के नाम फेक अकाउंट बना दिया गया है।
IPS के नाम फेक अकाउंट
यूं तो ट्विटर और फेसबुक पर IPS डी रुपा खुद भी सक्रिय हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर वो नहीं। लेकिन किसी शख्स ने इंस्टाग्राम पर भी उनकी तमाम तस्वीरों के साथ एक फेक अकाउंट बना डाला। जब डी रुपा की नज़र इस अकाउंट पर पड़ी तो वो चौंक उठीं। आखिर किसने IPS के नाम फेक अकाउंट बना डाला ?
डी रुपा ने तत्काल ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई अकाउंट नहीं बनाया है। उन्होंने ट्वीटर पर डिस्क्लेमर भी डाला कि वो इंस्टाग्राम पर नहीं हैं और ये उनका अकाउंट नहीं है। उन्हें कुछ देर पहले ही इसकी जानकारी हुई है कि उनके नाम पर फेक अकाउंट बनाया गया है।
कौन हैं आईपीएस डी रुपा ?
डी रुपा कर्नाटक की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। 2000 बैच की आईपीएस डी रुपा अपने करियर में कई चर्चित कार्रवाईयों के लिए जानी जाती हैं।
डी रुपा वही आईपीएस अधिकारी हैं जो 2004 में उमा भारती के नाम एक वारंट को तामील कराने और उनकी गिरफ्तारी के लिए कर्नाटक से मध्य प्रदेश निकल पड़ी थीं। ये भी तब की बात है जब उमा भारती मुख्यमंत्री थीं। हालांकि तब डी रुपा के पहुंचने से पहले ही उमा भारती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
इतना ही नहीं, डी रुपा कर्नाटक में डीआईजी जेल की पद पर रहीं तो 2017 में उन्होंने AIDMK नेता शशिकला को जेल में वीवीआईपी सुविधाएं मिलने का खुलासा किया था। डी रुपा की इस रिपोर्ट ने खलबली मचा दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल अधिकारियों ने दो करोड़ रुपये लेकर कैसे जेल के अंदर शशिकला के लिए किचन बनवाई थी। इस खुलासे के तुरंत बाद उनका ट्रांसफर हो गया था।
18 साल में 41 बार ट्रांसफर
ये भी पढ़े: पाकिस्तान में हर तरफ लेडी सिंघम के चर्चे, आतंकियों से भिड़कर बचाई कई जानें
ये भी पढ़े: गजब! शादी के कार्ड पर छपवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, गिफ्ट के बदले भाजपा को वोट करें
कई बार नेताओं से टकराव के कारण डी रुपा को अब तक 18 साल के करियर में 41 से ज्यादा बार ट्रांसफर झेलना पड़ा है। लेकिन ख़ाकी से डी रुपा की मोहब्बत ही थी कि यूपीएससी की परीक्षा में 43वां रैंक हासिल करने के बाद भी उन्होंने आईपीएस बनना पसंद किया। डी रुपा के पति IAS हैं। डी रुपा ने IAS मुनीष मुदगिल से शादी की है। तमाम चुनौतियों की पीछे छोड़नेवाली डी रुपा फिलहाल इस सवाल से जूझ रही हैं कि इंस्टाग्राम पर आखिर एक IPS के नाम फेक अकाउंट बनाने की किसी की क्या मंशा हो सकती है?