दिल्ली। भारतीय रेल कैसे बिना कुछ किए अमीर हो रहा है इसका डाटा CRIS ने जारी किया है. आपके एक फैसले से रेलवे मालामाल हो रहा है. इतना मालामाल की हर साल करोड़ों में कमाई हो रही है. अगर आप अपनी ये फैसला जान लेंगे तो माथा पीट लेंगे.
CRIS के आंकड़े अचंभा करने वाले
सफर की प्लानिंग के साथ अक्सर लोग ट्रेन की टिकट बुक करा लेते हैं. लेकिन ऐन मौके पर टिकट को कैंसिल करा देते हैं. वहीं कुछ लोगों का वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो वो ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है. रेलवे की करोड़ों की कमाई का जरिया भी यही है. जिसमें लगता कुछ भी नहीं है मगर कमाई करोडों में होती है. कट को कैंसिल कराने और ऑटोमेटिक कैंसिल होने, इन दोनों ही हालातों में रेलवे की धुआंधार कमाई है.
कैंसिलेशन से 9000 करोड़ की कमाई
रेलवे यात्रियों से कैंसिलेशन चार्ज लेता है. इस चार्ज से रेलवे ने 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की. ये जानकारी सेंटर फॉर रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम यानी CRIS ने दी है. CRIS के मुताबिक रेलवे ने 2017 से 2020 के दौरान 9 हजार करोड़ रुपए की कमाई की है. CRIS ने कहा कि एक जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2020 की तीन साल की अवधि के दौरान साढ़े नौ करोड़ यात्रियों ने वेटिंग लिस्ट वाली टिकटों को कैंसिल नहीं कराया.
दिल्ली हिंसा का NSA अजीत डोभाल ने लिया जायजा, CBSE की परीक्षाएं भी रद्द
Railway: इंटरनेशनल ई-टिकटिंग रैकेट का भंडाफोड़, सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला मास्टरमाइंड
मुफ्त का वेटिंग रूम जमाने की बात, अब रेलवे वसूलेगा चार्ज
रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच