/रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच
रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच

रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच

 रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच

हैदराबाद। एक बार फिर से जाको राखे साइयां, मार सके न कोय वाली कहावत चरितार्थ हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा और मालगाड़ी ऊपर से गुजर गई लेकिन व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन गुजरने के बाद व्यक्ति फिर से उठकर प्लेटफॉर्म पर चला गया। ये घटना आंध्र प्रदेश की है।

अनाथापुर रेलवे स्टेशन की घटना

 रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच

दरअसल, आंध्र प्रदेश के अनाथापुर रेलवे स्टेशन पर ये दिल दहला देने वाली घटना घटी है। स्टेशन में पटरी पर लेटे एक शख्स के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है। यह वाक्या तब हुआ जब एक मालगाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुकी हुई थी। उसी समय लखनऊ से यशवंतपुर जाने वाली एक और ट्रेन आ पहुंची।

ट्रैक के बीच में बची जान

 रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच

इसी बीच ट्रेन से एक पैसेंजर उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने लगा। ट्रैक पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी और वह व्यक्ति मालगाड़ी के बीच से घुसकर ट्रैक पार करने लगा, लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंचा मालगाड़ी चलने लगी। अपने आप को मुसीबत में फंसा देखकर व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया। जब तक मालगाड़ी वहां से गुजरी नहीं वह वहीं लेटा रहा।

…फिर चलने लगा आदमी

 रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा इंसान, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, न आई खरोंच

वहीं, प्लेटफॉर्म पर खड़े मुसाफिरों ने मान लिया था कि ट्रेन के नीचे लेटा हुआ शख्स मर चुका होगा। लेकिन जैसे ही ट्रेन गुजरी ये शख्स खुद ही उठ खड़ा हुआ। लोगों की भीड़ हैरत भरी निगाहों से ट्रैक की तरफ देख रही थीं। सिर के ऊपर से मौत गुजर गई लेकिन इस शख्स को खरोंच तक नहीं आई। उल्टा ये आराम से उठ खड़े होने के बाद ट्रैक पर चलने लगता है। यात्रियों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।