दिल्ली। जिस सिग्नेचर ब्रिज की उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री तारीफ में कसीदे गढ़ रहे थे वो ब्रिज उद्घाटन से अब तक गलत वजहों से चर्चा में है. ब्रिज पर गाड़ियों को रोककर लोग सेल्फी लेने लगते हैं, जिसकी वजह से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. अब एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें कुछ लोग न्यूड फोटो शूट करा रहे हैं और आसपास से दनादन गाड़ियां गुजर रही है.
कपड़े उतारने वाले कौन हैं?
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने अमानतुल्लाह को बताया दाऊद का गुर्गा, दर्ज कराएंगे FIR
सिग्नेचर ब्रिज पर न्यूड डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के लेकर दो तरह की बातें कही जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि सरेआम बीच ब्रिज पर कपड़े उतारने वाली लड़कियां है. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि कपड़े उतारनेवाले ट्रांसजेंडर्स हैं. सिग्नेचर ब्रिज पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये स्पष्ट नहीं है कि कपड़े उतारने वाले कौन हैं?
नजारे देख चलते बने लोग
ये वीडियो कुछ दूरी से बनाए गए हैं. छोटे-छोटे इनके तीन से चार क्लीप है. देर रात का वक्त है इसलिए थोड़ा अंधेरा है. मगर ये साफ दिख रहा है कि कुछ लोग मोटरसाइकल और स्कूटी से आते हैं जोर-जोर से चिल्लाते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं. कपड़े उतार रहे हैं. न तो उनको किसी तरह का लाज है और ना ही डर. आसपास से गाड़ियां गुजर रही है. नजारे को देखने के लिए कुछ लोग अपनी गाड़ियों का स्पीड कम कर देते हैं. फिर चलते बनते हैं.
न्यूड होने वालों में 3-4 लोग
दिल्ली पुलिस ने धारा 294 और 34 के तहत केस दर्ज किया है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये धाराएं सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में लगाई जाती है. आरोप साबित होने पर तीन महीने की सजा का प्रावधान है. पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोग ट्रांसजेंडर्स हैं या लड़कियां इसकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ब्रिज पर न्यूड होनेवालों में तीन से चार लोग शामिल हैं.