दिल्ली। पॉश इलाके वसंत कुंज में हाइप्रोफाइल मर्डर से सनसनी मच गई है। घर से 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर माला लखानी और उनके नौकर का शव मिला है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू की तो दोनों के शव देखने के बाद लगा कि हत्या हुई है। हत्या के आरोप में पुलिस ने राहुल अनवर नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था।
कपड़ा दिखाने के बहाने घर में घुसा
पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने गुनाह कबूल भी कर लिया है। पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एक आरोपी राहुल अनवर माला के वर्कशॉप में ही टेलर का काम करता था। वह अपने दो साथियों के साथ लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया। माला दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में बुटीक चलाती थीं। दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल माला के यहां साढ़े तीन साल से काम कर रहा है। उसने एक कपड़ा तैयार कर रखा था जिसे दिखाने के बहाने वो माला के घर गया, फिर चाकू से हत्या कर दी। इस बीच उनका नौकर बहादुर आ गया। इसलिए उसे भी मार डाला।
पैसा नहीं मिलने पर कर दी हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी टेलर ने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद वो माला की हुंडई गाड़ी भी लूट ले गए। फिलहाल पुलिस ने घर से लूटे गए सामान और उनकी गाड़ी बरामद कर लिया है। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी की मालकिन यानी माया उसको पैसा नहीं दे रही थी जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था और इस वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
आगरा की रहनेवाली थीं माला
पुलिस ने बताया है कि राहुल को पैसे चाहिए थे, लेकिन माला उसे पैसे नहीं दे रही थी। इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू तलाब के पास से बरामद कर लिया है, जिसको उन्होंने पिछले हफ्ते ही वीकली बाजार से खरीदा था। माला के पेट पर पांच चाकू के निशान मिले हैं जबकि एक चाकू उसकी गर्दन पर मारा गया जिससे उसकी मौत हुई। माला मूल रूप से आगरा की रहने वाली थीं। पिछले कुछ साल से वह साउथ दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में रहती थीं। माला के पड़ोसियों ने बताया कि तड़के 4 बजे उन्हें माला के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी।