/Forbes list 2019: इंडिया थर्टी अंडर-30 में यंग अचीवर्स का जलवा
Forbes list 2019

Forbes list 2019: इंडिया थर्टी अंडर-30 में यंग अचीवर्स का जलवा

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes list 2019) ने इस साल (2019) के लिए ‘इंडिया 30 अंडर-30’ लिस्ट जारी कर दी है। Forbes की इस लिस्ट में अपनी-अपनी फील्ड में एक्सीलेंट काम करने वाले 30 साल से कम एज वाले यूथ को जगह दी गई है। कुल 175 एंट्रीज में 16 केटेगरी में 30 यंग टैलेंट को इस लिस्ट में जगह मिली है।

इंडिया थर्टी अंडर-30

फोर्ब्स की इंडिया थर्टी अंडर-30 (Forbes list 2019) सूची में खिलाड़ी, बिजनस वर्ल्ड, एंटरटेनमेंट, मार्केटिंग समेत कई अलग-अलग फिल्ड के यूथ शामिल हैं। इस लिस्ट में उन युवाओं को तरजीह दी गई है जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। यानी जिन्होंने छोटी उम्र में बड़ा काम कर डाला है।

read more: मुकेश अंबानी से भी ज्यादा की संपत्ति तलाक में खो देगा…

लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

इंडिया थर्टी अंडर-30 लिस्ट में (Forbes list 2019) एथलीट हिमा दास, एथलीट नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर स्मृति मंधाना, वॉक एक्सप्रेस कंपनी के आयुष अग्रवाल, कलाकार दीप तेज, कनिका गोयल, करयाना बजाज, 17 वर्षीय गायिका मेघना मिश्रा, 25 वर्षीय यूट्यूबर प्राजकता कोली, तेलुगू अभिनेता विजय, व्यवसायी तानवी जौहरी के नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं।

इसके अलावा इस लिस्ट में IITans वसंत कामथ जिसने फाइनांस फर्म से नाम कमाया वहीं, रुरल एरिया में होटल और डिपार्टमेंटल चेन LAL10 के को फाउंडर्स मनित गोहिल, संचित गोविल और अल्विन जोस का नाम भी शामिल है।