दिल्ली। 200 पाकिस्तानी हिन्दू (Hindu) भारत आए हैं। धार्मिक उत्पीड़न के चलते ज्यादातर लोग अब भारत से वापस नहीं लौटना चाहते हैं। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश में हंगामा बरपा हुआ है। इस बीच अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए करीब 200 पाकिस्तानी हिन्दू भारत आए हैं।
Hindu भारत में ही रहना चाहते
भारत आने वाले हिन्दुओं (Hindu) में से अधिकतर कराची, सिंध इलाके के रहने वाले हैं। इनमें से कुछ लोग हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करेंगे, तो कुछ लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने राजस्थान जायेंगे। हिन्दू परिवारों ने पाकिस्तान में होने वाले जुल्म की बात कही और भारत में बसने की इच्छा जताई ।
8 मार्च तक खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन