टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पर बाघ का अटैक, काफी देर तक करता रहा पीछा

0
335
टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पर बाघ का अटैक, काफी देर तक करता रहा पीछा

टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पर बाघ का अटैक, काफी देर तक करता रहा पीछा

दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बाघिन की हत्या के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में एक बाघ टूरिस्ट जिप्सी को पीछा कर रहा है। जिप्सी पर सवार लोग डर से चिल्ला रहे हैं। लेकिन बाघ टूरिस्ट जिप्सी के पीछे काफी तेजी से दौड़ता जा रहा है।

टाइगर का टूरिस्ट पर अटैक

मीडिया रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो को चंद्रपुर के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है, जो कि महाराष्ट्र में स्थित है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि टाइगर अटैक का यह वीडियो पुरानी है। लेकिन बाघिन अवनी की मौत के बाद यह फिर से वायरल है। टूरिस्ट जिप्सी के पीछे दौड़ते टाइगर की स्थिति से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि उस वक्त जिप्सी पर सवार इंसानों की हालत क्या होगी।

हाथी का सैलानियों पर अटैक

टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पर बाघ का अटैक, काफी देर तक करता रहा पीछा

वहीं, इससे पहले भी ज्यादा पर्यटन गतिविधियों के कारण जंगली जानवरों के परेशान होने की कई खबरें समाने आ चुकी हैं।हाल ही में रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी पर्यटकों की जिप्सी देखकर हमलावर हो गया. इस का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. इसके बाद से ही पार्क प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही फिलहाल कॉर्बेट प्रशासन ये वीडियो कहां का है और कब का है इसकी खोजबीन में जुटा है. वीडियो कॉर्बेट पार्क के किसी जोन का बताया जा रहा है. लेकिन अभी स्पष्ट कोई जानकारी नहीं मिली है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हाथी पर्यटकों की जिप्सी तक पहुंचा. हालांकि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन जिस तरह से वो जिप्सी की ओर बढ़ा था ऐसे में वहां कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी.

अवनी की हत्या के बाद बवाल

टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पर बाघ का अटैक, काफी देर तक करता रहा पीछा

दरअसल, बाघिन अवनी को 2 नवंबर को बोराती के जंगल में गोली मार दी गई थी। क्योंकि वह नरभक्षी हो गई थी और यवतमाल जिले के पंढरकावडा इलाके में पिछले दो साल में 13 लोगों को मार दिया था। अवनी की मौत के बाद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से नाराजगी जताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.