दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. उनकी ड्रेस की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. परिणीति चोपड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का प्रमोशन कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस पहना था उस पर ट्रोलर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए.
ट्रोलर्स के निशाने पर
ये भी पढ़ें: कितना कमाते हैं निक जोनस? जिनसे हुई प्रियंका चोपड़ा की सगाई
वैसे तो ड्रेस में कोई बुराई नहीं हैं, मगर ट्रोलर्स गैंग ने इस ड्रेस को परिणीति के लिए फिट नहीं बताया. जबकि कुछ को लगता है कि ड्रेस पहनने से कुछ नहीं होता. हाल ही में परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी निक से सगाई के लिए ट्रोल हो गई थीं. ट्रोलर्स ने शाहरुख की बेटी सुहाना खान के बिकनी फोटोशूट पर ट्रोल किया था.
‘नमस्ते इंग्लैंड’ का प्रमोशन
ये भी पढ़ें: क्या IAS के पोते को भी पिछड़ा माना जाएगा? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा
दरअसल ये एक ट्रेंड बनता जा रहा है कि जो चीज सेलेब्स की पसंद नहीं आती है उसे लेकर ट्रोल किया जाता है. हालांकि ट्रोलर्स को ऐसा करने का कोई हक नहीं है. परिणीति जल्द ही ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्म अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है.
एक साल पुराना है ड्रेस
ये भी पढ़ें: एक बार फिर करनी पड़ेगी ‘जेल यात्रा’, 30 अगस्त तक की मोहलत
दरअसल जिस ड्रेस को लेकर परिणीति को ट्रोल किया जा रहा है वो एक साल पुराना है. परिणीति ने इसे ड्रेस को पहनकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर भी पोस्ट की हैं. उन्होंने दुबई के एक इवेंट में इस ड्रेस को पहना था. इस ड्रेस के डिजाइनर हेमंत और निंदिता हैं. प्रियंका के सगाई के दिन भी जो ड्रेस परिणीति ने जो पहना था उस पर भी वो ट्रोल हो गई थीं. इस पार्टी के बाद परिणीति ने चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक इमोश्नल पोस्ट भी डाला था मगर परिणीति की पोस्ट से ज्यादा उनकी ड्रेस की चर्चा में आ गई.
कौन हैं परिणीति चोपड़ा
ये भी पढ़ें: 34 रुपए में पेट्रोल और 37 रुपए में डीजल विदेशों में बेच रही भारत सरकार
परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हरियाणा के अम्बाला शहर में हुआ था. इनकी पढ़ाई विदेशों में हुई है. इनके पिता पवन चोपड़ा कारोबारी हैं. अम्बाला कैनटोनमेंट में इंडियन आर्मी के लिए सामान का सप्लाई करते हैं. मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से परिणीति ने बैंकिंग इनवेस्टमेंट और फाइनेंस की पढ़ाई की. 2009 में परिणीति ने यश राज फिल्म्स में काम किया. बाद में एक्ट्रेस बन गईं.
Comments