/माथे पर पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने बरसाने के राधा-रानी मंदिर में दिखे तेज प्रताप
माथे पर पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने बरसाने की राधा-रानी मंदिर में दिखे तेज प्रताप

माथे पर पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने बरसाने के राधा-रानी मंदिर में दिखे तेज प्रताप

माथे पर पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने बरसाने की राधा-रानी मंदिर में दिखे तेज प्रताप

पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप तलाक की अर्जी देने के बाद से पटना नहीं लौटे हैं. वो मथुरा में रमे हुए हैं. राबड़ी निवास में तेज प्रताप के नहीं रहने की वजह से उदासी छाई हुई है. राबड़ी का परिवार तनाव में है. इस बार छठ नहीं हुआ. लालू प्रसाद से मिलने के बाद तेज प्रताप ने उनकी कोई नहीं सुन रहा है तो वो भी किसी नहीं सुनेंगे.

राधा-रानी मंदिर पहुंचे तेज प्रताप

माथे पर पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने बरसाने की राधा-रानी मंदिर में दिखे तेज प्रताप

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव कई दिनों से कान्हा की नगरी मथुरा में मंदिरों के दर्शन करते हुए नजर आते हैं वहीं 10 तारीख की रात बरसाने की राधा रानी मंदिर में चोरी छुपे शॉल ओढ़कर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तेज प्रताप यादव मीडिया से भी बनाई दूरी 20 मिनट मंदिर में रुकने के बाद बिना बताए वहां से एकांत स्थान के लिए निकल गए तेज प्रताप यादव करीब 7 दिनों से मथुरा में घूम रहे हैं कभी गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जाते हैं तो कभी बृंदावन के केसी घाट पर नाव में सैर करते हुए नजर आते हैं वही कभी राधा रानी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो कभी ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा में घूमते हुए नजर आते हैं तेज प्रताप यादव ने घर और मीडिया से दूरी बनाकर रख रखी है किसी को कुछ बताते नहीं है

‘संकट टलने तक नहीं लौटूंगा’

माथे पर पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने बरसाने की राधा-रानी मंदिर में दिखे तेज प्रताप

उन्होंने साफ कह दिया है कि पारिवारिक संकट टलने तक वो पटना नहीं लौटेंगे. जब-जब परिवार पर संकट आया तेज प्रताप प्रभु के शरण में गए. उनका मानना है कि प्रभु ने उनकी बांह थामी और संकट को दूर किया. फिलहाल वो बृज में भगवान कृष्ण के लीला स्थलों पर जाकर नमन कर रहे हैं. भगवान कृष्ण में उनकी इतनी आस्था है कि बृज में जाकर विकास कार्य भी करा रहे हैं. पटना स्थित राबड़ी आवास के भीतर चाहे जो टेंशन हो, मगर उससे मुक्त वो बृज चौरासी कोस परिक्रमा स्थित बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री, अलकनंदा, लक्ष्मण झूला के दर्शन किए. बाद में तप्त कुंड का स्नान किया और कामा होते हुए बरसाना में श्री राधारानी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.

तेजस्वी ने बताया पारिवारिक मामला

माथे पर पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने बरसाने की राधा-रानी मंदिर में दिखे तेज प्रताप

एक तरफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे जहां वृंदावन में हैं वहीं दूसरी तरफ रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की थी. उनके साथ उनकी बहन रागिनी और बहनोई राहुल भी थे. करीब 5 घंटे तक तीनों साथ रहे. चारा घोटाले में लालू प्रसाद सजा काट रहे हैं. मुलाकात के बाद बाहर आने पर तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक के मुद्दे को तेजस्वी ने पारिवारिक मसला बताया.