/IAS की होनेवाली पत्नी और IPS की बेटी डॉ स्निग्धा ने शादी से एक दिन पहले क्यों लगाई 14वीं मंजिल से छलांग?
Snigdha: IAS की होनेवाली पत्नी और IPS की बेटी ने क्यों की खुदकुशी?

IAS की होनेवाली पत्नी और IPS की बेटी डॉ स्निग्धा ने शादी से एक दिन पहले क्यों लगाई 14वीं मंजिल से छलांग?

IAS की होनेवाली पत्नी और IPS की बेटी डॉ स्निग्धा ने शादी से एक दिन पहले क्यों लगाई 14वीं मंजिल से छलांग?

पटना। अगर डॉक्टर स्निग्धा (Snigdha) जिंदा होती तो आज किशनगंज के डीएम महेंद्र कुमार से उसकी शादी हो रही होती. मगर रविवार की सुबह उदयगिरि अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर उसने जान दे दी. डॉक्टर स्निग्धा रोहतास के दिनारा स्थित नरवर टोला निवासी रिटायर आईजी उमाशंकर सुधांशु की छोटी बेटी थी. सुधांशु का परिवार पटेल नगर के अपने अवास पर रहता है.

शादी से पहले डॉक्टर की खुदकुशी

Snigdha: IAS की होनेवाली पत्नी और IPS की बेटी ने क्यों की खुदकुशी?

ये भी पढ़ें:

भूतनाथ रोड के आदर्श कॉलोनी में किशनगंज डीएम महेंद्र कुमार का परिवार रहता है. पास में ही भागवत नगर में शनिवार को तिलक कार्यक्रम संपन्न हुआ था. मगर रविवार की सुबह मनहूस खबर सुनकर सब स्तब्ध रह गए. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. रविवार सुबह पौने आठ बजे के करीब हुए इस घटना से बिहार पुलिस और प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया. स्निग्धा और महेंद्र के तिलक कार्यक्रम में कई हाई प्रोफाइल मेहमान शामिल हुए थे.

रिटायर आईजी सुधांशु के बड़े दामाद धर्मेंद्र सिंह भी आईएएस हैं. फिलहाल पटना सचिवालय में तैनात हैं. वे मुजफ्फरपुर के डीएम रह चुके हैं. पुलिस की माने तो पहली नजर में ये मामला खुदकुशी का लग रहा है. मौके से पुलिस ने मृतका का चप्पल, एक स्टूल और माबाइल बरामद किया है.

खुदकुशी के पीछे प्रेम-प्रसंग तो नहीं?

Snigdha: IAS की होनेवाली पत्नी और IPS की बेटी ने क्यों की खुदकुशी?

अब मोबाइल से ही स्निग्धा (Snigdha) की आत्महत्या के मोटिव के बारे में पता चलेगा. पुलिस स्निग्धा (Snigdha) के फेसबुक अकाउंट और व्हाट्सअप चैट के साथ ही दूसरी सोशल साइट खंगाल रही है. कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिरी बार स्निग्धा (Snigdha) ने किसको कॉल किया था या फिर किसने स्निग्धा को फोन किया था.

शादी से ठीक एक दिन पहले स्निग्धा (Snigdha) की आत्महत्या को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. इस मामले में मृतका के घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है. स्निग्धा (Snigdha) ने आईजीआईएमएस से एमडी की पढ़ाई पूरी की थी. अभी वो कोलकाता में पीजी कर रही थी. कहा जा रहा है कि यहीं पर साथ में पढ़नेवाले किसी डॉक्टर के साथ उसका (Snigdha) कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. उसने घर वालों को भी अपनी पसंद बताई थी मगर परिवार राजी नहीं हुआ.

रेकी कर स्निग्धा ने की खुदकुशी?

Snigdha: IAS की होनेवाली पत्नी और IPS की बेटी ने क्यों की खुदकुशी?

किसी को भी जरा सा भनक नहीं लगी कि स्निग्धा (Snigdha) शादी से एक दिन पहले खुदकुशी कर लेगी. पुलिस की पूछताछ में उदयगिरि अपार्टमेंट के गार्ड ने कहा कि रविवार सुबह करीब 9 बजे डॉक्टर स्निग्धा (Snigdha) अपार्टमेंट आई थीं. 12वीं मंजिल पर किसी से मिलने जाना है, ऐसा बोलकर वो ऊपर चली गईं. वहीं स्निग्धा (Snigdha) के ड्राइवर कृष्णा यादव ने कहा कि वो उदयगिरि अपार्टमेंट में दो दिन पहले भी गईं थीं.