/तेजप्रताप की आज ऐश्वर्या से सगाई, टोकरियों में लाया गया फल
लालू प्रसाद को पेरोल मिल गई

तेजप्रताप की आज ऐश्वर्या से सगाई, टोकरियों में लाया गया फल

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की आज पटना में सगाई है. हालांकि इस मौके पर लालू प्रसाद नहीं होंगे. अगर लालू प्रसाद इस मौके पर पटना में होते तो बात ही कुछ और होती. लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और इलाज के लिए दिल्ली एम्स में एडमिट हैं.

सगाई में बेहद करीबी लोग रहेंगे मौजूद

तेज प्रताप की सगाई के मौके पर परिवार और बेहद करीबी लोग मौजूद रहेंगे. तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की पोती से हो रही है. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय खुद भी तेज प्रताप के साथ नीतीश सरकार में मंत्री थे. यानी पूरा माहौल राजनीति लोगों से लबरेज रहनेवाला है.

टोकरियों में लाया गया फल

पटना के होटल मौर्या में मिठाई और फल की टोकरियां पहुंचाई जा रही है.

मीडिया में इसकी तस्वीरें भी आने लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक 12 मई को पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड में तेप प्रताप की शादी हो सकती है. इस शादी समारोह में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा भी लग सकता है.

9वीं पास तेजस्वी का इंजीनियर नीतीश को ‘ट्विटर ज्ञान चैलेंज’ कहा- ‘दिमाग रहेगा तब न?’

छपरा की रहनेवाली ऐश्वर्या राय पटना के नेट्रोडम स्कूल से पढ़ाई कीं हैं. दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन करनेवाली ऐश्वर्या तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं.