पटना। बिहार के जमुई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के डीएम धर्मेंद कुमार सिंह की पत्नी वत्सला सिंह उनके घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। पत्नी के साथ डीएम धर्मेंद्र सिंह की सास भी साथ में बैठीं। दरअसल, डीएम की पत्नी जब बुधवार को डीएम आवास में घुसने की कोशिश कर रही थी तब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, उसके बाद वो वहीं बैठ गए।
2013 बैच के आईएएस ऑफिसर धर्मेंद्र
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ड्रामा करीब 24 घंटे तक चलता रहा। उसके बाद पुलिस ने पत्नी को वहां से हटा दिया। दरअसल, धर्मेंद्र कुमार सिंह की शादी 11 मार्च 2015 को हुई थी। धर्मेंद्र सिंह 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं, काफी दिनों से उनकी पत्नी वत्सला सिंह के साथ विवाद चल रहा था। इसी साल मार्च महीने में धर्मेंद्र कुमार ने पटना के परिवार कोर्ट में वत्सला से तलाक के लिए अर्जी भी दायर की है जिस पर सुनवाई चल रही है।
बड़े कारोबारी की बेटी हैं डीएम की पत्नी
वहीं, मीडिया से बात करते हुए जमुई डीएम की पत्नी ने कहा कि उन्होंने किस कारण से तलाक की अर्जी दी है मुझे पता नहीं। वत्सला सिंह ने कहा कि उसके ससुराल वाले हमेशा धर्मेंद्र का पक्ष लेते हैं और उस पर आरोप लगाते हैं कि वह केवल अंग्रेजी में बातें करती है और छोटे कपड़े पहनती है। वत्सला पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी है।
डीएम ने बात करने से किया इनकार
उसने यह भी कहा कि वह पति के साथ सुलह करने की कोशिश कर रही है लेकिन धर्मेंद्र साथ नहीं दे रहे हैं। वत्सला ने यह भी कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए परिवार कोर्ट समेत राष्ट्रीय महिला आयोग ने कई बार परामर्श के लिए बुलाया मगर वह प्रस्तुत नहीं हुए। डीएम ने इस मामले पर कोई भी बात करने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है।
Comments