मुंबई। सलमान खान की हिरोइन रही स्नेहा उलाल एक बार फिर से मुंबई में स्पॉट हुई हैं। सलमान ने 2005 में ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद इन्हें लॉन्च किया था। स्नेहा दिखने में हू-ब-हू ऐश्वर्या रॉय की तरह दिखती हैं। दर्शक भी सलमान के साथ स्नेहा को देख दंग रह गए थे। स्नेहा सालों बाद ब्लू कलर की ड्रेस में दिखी तो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
2014 के बाद से स्नेहा गायब
दरअसल, फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ से स्नेहा बॉलीवुड में डेब्यू की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई कमाल नहीं कर पाई लेकिन ऐश्वर्या से शक्ल मिलने की वजह से स्नेहा उलाल की चर्चा जरूर हुई। स्नेहा आखिरी बार 2014 में एक तमिल फिल्म में नजर आईं थी, उसके बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं।
बीमारी से जूझ रही थीं स्नेहा
बॉलीवुड से स्नेहा लंबे अर्से से दूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता रहा है कि वो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। जून 2018 में दिए एक इंटरव्यू में स्नेहा ने खुद भी कहा था कि वह 4 साल से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है। ब्लड से जुड़ी इस बीमारी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसकी वजह से वह अपने पैरों पर 30-40 मिनट से ज्यादा खड़ी तक नहीं रह सकती थी। ऐसे में स्नेहा के लिए शूटिंग संभव नहीं थी।
सलमान खान की तारीफ
सलमान के बारे ने स्नेहा ने कहा कि वो काफी अच्छे इंसान हैं. सभी ने मुझे ये सलाह दी कि मैं काम के लिए सलमान से बात करूं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया. सलमान मेरे बुरे वक्त में साथ थे. मेरी मां को कैंसर हो गया था तब सलमान मेरे घर आए और हमें सांत्वना दी. हालांकि बीमारी में सुधार होने के बाद स्नेहा ने दिसंबर 2017 में रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ‘इश्क वाली बारिश’ में काम किया। म्यूजिक वीडियो में स्नेहा के साथ मुंबई बेस्ड मॉडल कैज खान हैं।