दिल्ली। आजकल Instant का जमाना है. सबकुछ बहुत जल्दी में चाहिए. सबको सबकुछ जल्दी करने की जल्दी रहती है. बाजार में आजकल इंस्टेंट के नाम पर न जाने कितनी सारी चीजें बिकती है. कितने सारे फूड आइटम्स मौजूद है. मगर यहां आपको खाने के बारे में नहीं इंस्टेंट चड्डी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Instant चड्डी बड़े काम की
सर्दियों में Instant चड्डी बड़े ही काम की है, न तो धोने की टेंशन और न ही सूखने का. कहीं बाहर जाने का प्लान बन जाए और चड्डी धोने का मन न करे तो इंस्टेंट अंडरवेयर या अंडरपैंट्स काफी काम आ सकती है. इसका साइज इतना छोटा होता है कि आपके वॉलेट में भी फिट आ सकती है.
‘रूपए पर मां देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापो, डॉलर से कर…
समंदर किनारे ‘चंद्रमुखी चौटाला’ की मस्ती, तस्वीरें देख फैन्स हुए क्लीन बोल्ड
हार्दिक और नताशा की बीच की तस्वीरें, एक अलग अंदाज में दिखा कपल
NATASHA में ऐसा क्या था कि हार्दिक ने सगाई से पहले…
पहले अडरवेयर को पानी डालें
Instant अंडरवेयर कम्प्रेस्ड स्टेट में होती है. इसे पूरे आकार में लाने के लिए बस आपको चाहिए एक मग, बाउल या ग्लास में पानी. इसके बाद ये साइज में आ जाएगी. इंस्टेंट अडरवेयर को पानी डालें और उसके अच्छे से भीग जाने पर हल्के-हल्के हाथ से उसकी परत खोलते जाएं. अंडरवेयर को खोलने पर उसकी ऊपरी हिस्से पर इलास्टिक भी दिखाई देगी. यह इसे कमर पर पकड़ बनाए रखने में मदद करती है.
हम आपको बतातें हैं BEER पीकर ‘मजा’ क्यों आता है? पीने वालों को भले न मालूम हो
2020 के पहले चंद्रग्रहण से आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा? कितने दिन तक रहेगा?