/‘केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर’
'केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर'

‘केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर’

'केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर'

दिल्ली। राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी का बयान मुसीबत बन गया है. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति पर सवाल उठाए थे. अब कह रहे हैं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर बीजेपी वाले पेश कर रहे हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं.

‘धर्म की बात ब्राहम्ण को पता’

'केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर'

अपना विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में एक सभा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उमा भारती की जाति और धर्म को पर सवाल उठाते हुए दोनों पर निशाना साधा था. सीपी जोशी ने सभा के दौरान कहा था कि ‘उमा भारतीजी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को क्या? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं. अजीब देश हो गया’.

‘इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं. वह हिन्दू धर्म की बात कर रही हैं. साध्वी जी किस धर्म की हैं? वह हिन्दू धर्म की बात कर रही हैं. नरेंद्र मोदीजी किस धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं. 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई’. इसके बाद सीपी जोशी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं’.


इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘कांग्रेस नेता का बयान चौंकाने वाला है. सीपी जोशी को धर्म के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए’.

‘कांग्रेस बनवाएगी राम मंदिर’

'केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर'

इससे पहले सीपी जोशी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएगी. कांग्रेस नेता ने मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया था. जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने पूरे कार्यकाल के दौरान और वर्तमान पीएम मोदी पिछले चार साल के दौरान इस मामले में कुछ नहीं कर सके. इसके साथ ही उन्होंने अध्यादेश के जरिए मंदिर निर्माण की संभावना पर सवाल उठाए थे.

नाथद्वारा से मैदान में जोशी

'केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर'

सीपी जोशी यूपीए सरकार में ग्रामीण विकास और परिवहन समेत अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं. उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. 2008 के विधानसभा चुनाव में जोशी नाथद्वारा सीट से केवल एक वोट से हार गए थे. इस हार को उनसे सीएम की कुर्सी छिनने के तौर पर देखा गया था. राजस्थान की 200 विधानसभा की सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.