दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत (Corona death in India) हुई है. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस से अब हिन्दुस्तान घिरता जा रहा है. कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ये मौत कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में हुई है. मृतक की उम्र 76 साल बताई जा रही है. कोरोना पीड़ित शख्स सऊदी अरब से लौटा था.
Corona death in India से हड़कंप
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बुजुर्ग को और भी कई बीमारियां थी. जिनमें हाइपरटेंशन और अस्थमा शामिल है. हालांकि सैंपल में कोरोना वायरस की भी पुष्टि हुई है. मंगलवार को कलबुर्गी में मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी नाम के बुजुर्ग की मौत (Corona death in India) हुई थी. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर के मुताबिक 76 साल के सिद्दीकी के सैंपल की जांच के बाद उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
अब स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगा रहा है कि ये बुजुर्ग कितने लोगों के संपर्क में आए थे. तेलंगाना सरकार को भी इसकी जानकारी दी गई है कि सिद्दीकी कोरोना संक्रमित थे. दरअसल अधिकारियों को इस बात का पता चला है कि इलाज के लिए सिद्दीकी तिलंगाना के भी एक अस्पताल में गए थे.
क्या कोरोना वायरस चीन में लाएगा लोकतंत्र? टेस्ट के लिए 8-8 घंटे लगानी पड़ रही लाइन
कोरोना से अगाह करने वाले डॉक्टर की कोरोना से ही हुई मौत, अब तक 563 की गई जान
कोरोना से चीन की सड़कों पर कौवों की तरह मर रहे लोग, नाक-मुंह ढंकनेवाला मास्क के लिए मारामारी
Comments