/कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, सऊदी से लौटे थे बुजुर्ग, बढ़ रहा मामला
corona death in India covid 19 death in india coronavirus case in india

कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, सऊदी से लौटे थे बुजुर्ग, बढ़ रहा मामला

दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत (Corona death in India) हुई है. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस से अब हिन्दुस्तान घिरता जा रहा है. कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ये मौत कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में हुई है. मृतक की उम्र 76 साल बताई जा रही है. कोरोना पीड़ित शख्स सऊदी अरब से लौटा था.

Corona death in India से हड़कंप

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बुजुर्ग को और भी कई बीमारियां थी. जिनमें हाइपरटेंशन और अस्थमा शामिल है. हालांकि सैंपल में कोरोना वायरस की भी पुष्टि हुई है. मंगलवार को कलबुर्गी में मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी नाम के बुजुर्ग की मौत (Corona death in India) हुई थी. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर के मुताबिक 76 साल के सिद्दीकी के सैंपल की जांच के बाद उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

अब स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगा रहा है कि ये बुजुर्ग कितने लोगों के संपर्क में आए थे. तेलंगाना सरकार को भी इसकी जानकारी दी गई है कि सिद्दीकी कोरोना संक्रमित थे. दरअसल अधिकारियों को इस बात का पता चला है कि इलाज के लिए सिद्दीकी तिलंगाना के भी एक अस्पताल में गए थे.

क्या कोरोना वायरस चीन में लाएगा लोकतंत्र? टेस्ट के लिए 8-8 घंटे लगानी पड़ रही लाइन

कोरोना से अगाह करने वाले डॉक्टर की कोरोना से ही हुई मौत, अब तक 563 की गई जान

कोरोना से चीन की सड़कों पर कौवों की तरह मर रहे लोग, नाक-मुंह ढंकनेवाला मास्क के लिए मारामारी

भारत में बढ़ता रहा कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आए हैं. जिसमें 56 भारत के नागरिक और 17 विदेशी नागरिक हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 14, केरल में 17, राजस्थान में 3, तेलंगाना में 1, उत्तर प्रदेश में 11, लद्दाख में 3, तमिलनाडु में 1, जम्मू-कश्मीर में 1, पंजाब में 1, कर्नाटक में 4 और महाराष्ट्र में 11 मामले (Corona death in India) सामने आ चुके हैं.

दिल्ली सरकार ने कोरना को महामारी घोषित किया है. दिल्ली के स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल तक 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन को आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है. कई खेल कार्यक्रम रद्द या स्थगित कर दिया गया है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से नहीं घबराने की अपील की है.

ईरान में अब फंसे 6000 भारतीय

कोरोना वायरस की वजह से भारत ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है. कार्ड होल्डर को दी जाने वाली वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गई है. ये रोक सभी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर 13 मार्च की रात 12 बजे से लागू कर दी कई है. इस बीच ईरान में करीब 6 हजार भारतीय फंसे हुए हैं.

इनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के 1100 तीर्थयात्रियों के अलावा जम्मू-कश्मीर और केरल सहित दूसरे राज्यों के 300 छात्र और गुजरात, केरल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों के 1000 मछुआरे भी शामिल हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को ही पूरी दुनिया के लिए महामारी घोषित (Corona death in India) किया है.