दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना (Corona Medicine) को हराने में जुटी है. घरबंदी और आर्थिक पैकेज दे कर कोरोना को मात देने की रणनीति बनाई जा रही है. दुनिया की पूरी की पूरी मशीनरी बस इसी जुगत में है कि किसी तरह कोरोना से पीछा छुटे. मगर कोरोना है कि पीछा छोड़ ही नहीं रहा.
Corona Medicine: दवा क्यों नहीं?
सवाल उठता है क्या कोरोना को लॉकडाउन और इकोनॉमिकल हेल्प से हराया जा सकता है. इसके लिए दवा (Corona Medicine) पर काम क्यों नहीं किया जा रहा?
वो चाइनीज ‘पाप’ जिसकी वजह से पूरी दुनिया खतरे में, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे
कोरोना के बाद भी जिंदा जानवरों को खा रहे चीन के लोग…
क्या हमारा मेडिकल साइंस अब तक इतना डेवलप नहीं हो सका है कि किसी वायरस को मात देने के लिए मेडिसिन (Corona Medicine) बना दे? क्या मेडिसिन बनाने में साल-दो साल का लंबा वक्त लगेगा? दुनिया को तबाह करने के सामान तो हमारे साइंटिस्ट इससे कम समय में बना देते हैं. मगर जान बचाने की जब आई तो इतना लंबा वक्त क्यों लग रहा है?
दुनिया में डर का माहौल
ऐसी भी बात नहीं कि कोरोना से निपटने के उपायों (दवा) (Corona Medicine) पर काम नहीं हो रहा. मगर अब तक मुकम्मल कुछ भी नहीं है. चीन अपने हिसाब से दवा देने की बात करता है तो बाकी दूसरे देश अपने-अपने हिसाब से देख रहे हैं.
खुलने लगी चीन की पोल-पट्टी, वुहान में जमा कर रखे थे 1,500 वायरस स्ट्रेन
Covid-19: वुहान से बिजिंग नहीं पहुंचने वाला कोरोना, कहीं साजिश तो नहीं?
Comments