दिल्ली। आज कल पूरी दुनिया कोरोना (Covid-19) के साए में है. पति को पत्नी और बच्चे अपने पिता को शक की नजरों से देख रहे हैं. सभी एक-दूसरे से बचने की कोशिश कर रहे हैं. आम तौर पर दुनिया के हर कोने में ये रिश्ते प्यार और गर्मजोशी भरे होते हैं.
Covid-19 से अचानक कैसे मुक्त हुआ वुहान?
मगर सवाल है कि पूरी दुनिया को अपने चपेट लेने वाला कोरोना (Covid-19) वुहान से बिजिंग और शंघाई तक का सफर नहीं कर पाया. जबकि पूरी दुनिया में यमराज बनता फिर रहा है. जब यह इतना भयंकर था तो मृतकों के आंकड़ें को लेकर भी लोगों को चीन पर यकीन हो रहा है. वुहान के अचानक कोरोना मुक्त होने के पीछे चीन का कहना है कि कठोर उपाय की वजह से वुहान को कोरोना मुक्त किया जा सका. मगर इसका खुलासा चीन ने नहीं किया. ये ‘कठोर उपाय’ दुनिया के दूसरे हिस्सों में कारगर क्यों नहीं हो रहा?
दुनिया में 22,000 से ज्यादा की मौत, इटली की राह पर स्पेन, खतरे में अमेरिका
Comments