दिल्ली। दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में बिहारी राजनीति का रंग चढ़ने लगा है. बिहार की दो बड़ी पार्टियां, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड और लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल का दम दिल्ली में दिखेगा. कांग्रेस ने आरजेडी को 4 सीटें दी हैं तो जेडीयू के लिए बीजेपी ने 2 सीटें छोड़ी है. बिहार से बाहर बीजेपी-जेडीयू का पहला गठबंधन है.
Delhi Election मगर बिहार स्टाइल में
वैसे भी दिल्ली चुनाव (Delhi Election) पर बिहार के नेताओं का दबदबा पहले से हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी खुद बिहार के कैमूर के रहने वाले हैं और दिल्ली उत्तर-पूर्व के सांसद हैं. जबकि दिल्ली कांग्रेस में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद दिल्ली कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख हैं. कीर्ति भी बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. इसका मतलब ये हुआ कि दिल्ली में भले ही चुनाव हो रहे हैं, मगर इसका रंग पूरी तरह बिहारी है. जेडीयू से बीजेपी की और आरजेडी से कांग्रेस का समझौता होने के बाद बिहारीपन का तड़का अब पूरे दिल्ली में देखने को मिलेगा.
दिल्ली में 30 फीसदी पूर्वांचली वोटर
दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 1 करोड़ 38 लाख वोटर निर्णायक भूमिका में होंगे. दिल्ली (Delhi Election) की सियासत में पूर्वांचली 30 फीसदी वोटर करीब 15 से 20 सीटों को प्रभावित करते हैं. ऐसे में कांग्रेस-आरजडी और जेडीयू-बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई. जेडीयू ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने दोनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया. बुराड़ी विधानसभा सीट पर शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है तो संगम विहार से डॉक्टर एचसीएल गुप्ता को टिकट मिला है. इन दोनों ही सीटों पर पूर्वांचल के मतदाताओं का अच्छा असर है.
जेडीयू को 2 और आरजेडी को 4 सीट
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में उनकी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन हुआ है और समझौते के तहत पार्टी बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. इन इलाकों में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए लोगों की तादाद अच्छी-खासी है.
लोपामुद्रा राउत का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार, वेकेशन्स की तस्वीरें वायरल
Comments