दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर टीवी सीरीज Game of thrones का 8वां सीजन रिलीज हो चुका है. पूरी दुनिया में इसे लेकर जबर्दस्त क्रेज बना हुआ है. निर्माताओं के मुताबिक इस वेब सीरीज का ये आखिरी सीजन है. मगर टेलीकास्ट होने से 2 घंटे पहले ही दूसरा एपीसोड लीक हो गया. भारतीय समय के अनुसार इसे रविवार सुबह साढ़े 6 बजे एचबीओ चैनल पर टेलीकास्ट होना था.
Game of thrones का 2nd एपिसोड लीक
रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के लीक होने का अलर्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर ये क्लेम किया गया कि जर्मनी में अमेजॉन प्राइम वीडियो के जरिए शो टेलीकास्ट टाइम से पहले लीक हो गया. इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड पिछले हफ्ते एचबीओ पर दिखाया गया था. सोशल मीडिया यूजर्स ने Game of thrones के लीक होने की खबर के साथ स्क्रीन शॉट भी शेयर करने लगे. बाद के पोस्ट में ये दिख रहा था कि जर्मनी में अमेजॉन प्राइम पर दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: मजाक-मजाक में ये शख्स बन गया इस देश का राष्ट्रपति
‘A song of ice and fire’ पर आधारित
Game of thrones एक अमेरिकी टीवी सीरीज है, जो राइटर जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब ‘A song of ice and fire’ पर आधारित है. अभी तक इसके सात सीजन आ चुके हैं और यह आठवां सीजन चल रहा है. हर सीजन में करीब 10 एपीसोड हैं और हर एपिसोड करीब 50 मिनट का है. इस कहानी में सबकुछ है, राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन. 2011 में इस सीरीज का पहला एपिसोड आया था. अब तक 65 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं. 2017 में सातवां सीजन आया था. अब एक साल के बाद आठवां सीजन आया है.
लीक होने से मेकर्स को करारा झटका
Game of thrones का पहला एपिसोड 15 अप्रैल को आया था. दूसरा एपिसोड 22 अप्रैल को रिलीज किया गया. मगर हैरानी की बात है कि एपिसोड टेलीकास्ट होने से 2 घंटे पहले लीक हो गया. एपिसोड लीक होने से मेकर्स को करारा झटका लगा है. पिछले सीजन में भी इसके कुछ एपिसोड लीक हो गए थे. जिसके बाद मेकर्स ने खास ध्यान रख रहे थे कि इस बार कोई एपिसोड लीक न हो. बावजूद इसके दूसरा ही एपिसोड लीक हो गया.