/ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग में जाह्नवी के इस लुक ने तो उड़ा दिए सबके होश, देखने वाले देखते ही रहे
Jahnvi kapoor: ईशा की प्री-वेडिंग में जाह्नवी के इस लुक ने तो उड़ा दिए सबके होश

ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग में जाह्नवी के इस लुक ने तो उड़ा दिए सबके होश, देखने वाले देखते ही रहे

ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग में जाह्नवी के इस लुक ने तो उड़ा दिए सबके होश, देखने वाले देखते ही रहे

दिल्ली। फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी (Jahnvi kapoor) अपनी दिलकश अदाओं से सबका दिल जीत लेती है। पिछले दिनों दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में भी अपनी स्मार्ट लुक को लेकर चर्चा में थी। अब ईशा अंबानी की प्री वेडिंग समारोह के दौरान भी जाह्नवी कपूर छाईं रही।

जाह्नवी कपूर का वेस्टर्न अवतार

Jahnvi kapoor: ईशा की प्री-वेडिंग में जाह्नवी के इस लुक ने तो उड़ा दिए सबके होश

उदयपुर में आयोजित इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं। प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान जाह्नवी वेस्टर्न अवतार में दिख रही हैं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। जाह्नवी (Jahnvi kapoor) ने इस समारोह के दौरान ब्लैक और क्रीम कलर का गाउन पहना था। जिसमें वह बेहद ही आकर्षक लग रहीं थी। इसके साथ ही लाइट मेकअप के साथ डार्क रेड कलर की लिपिस्टिक और स्ट्रैट बालों में नजर आईं।

उदयपुर में जाह्नवी कपूर मेहमान

Jahnvi kapoor: ईशा की प्री-वेडिंग में जाह्नवी के इस लुक ने तो उड़ा दिए सबके होश

दरअसल, 12 दिसंबर को ईशा अंबानी की शादी होनी है। शादी से पहले राजस्थान के उदयपुर में प्री वेडिंग समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा हुआ था। समारोह में पहुंची जाह्नवी (Jahnvi kapoor) इस दौरान कई लुक में दिखीं। वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ मस्ती करती हुईं भी दिखाई दीं। जिसमें उनके (Jahnvi kapoor) साथ करिश्मा कपूर भी थी।

पिता के साथ पहुंची थीं जाह्नवी

Jahnvi kapoor: ईशा की प्री-वेडिंग में जाह्नवी के इस लुक ने तो उड़ा दिए सबके होश

प्री वेडिंग समारोह के बाद जाह्नवी (Jahnvi kapoor) मुंबई लौट आईं हैं। अपने पिता बोनी कपूर के साथ वह एयरपोर्ट पर स्पॉट भी हुईं है। इस दौरान वह व्हाइट कलर के आउटफिट्स (Jahnvi kapoor) में नजर आईं। जाह्नवी के (Jahnvi kapoor) गॉर्जियस लुक की वजह से ही मीडिया के कैमरे की नजर उन पर टिकी रहती हैं। इस वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।