/JNU Violence: चेक शर्ट वाली लड़की से उठा पर्दा, DU की छात्रा और ABVP की कार्यकर्ता निकली
jnu violcence video mask girl abvp activist kimal sharma studing du

JNU Violence: चेक शर्ट वाली लड़की से उठा पर्दा, DU की छात्रा और ABVP की कार्यकर्ता निकली

दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 5 जनवरी हुई हिंसा में चेक शर्ट वाली लड़की का पहचान हो गया. इस लड़की के साथ दो लड़के भी दिख रहे हैं. सभी ने अपना चेहरा ढंका हुआ है. तस्वीरों में लड़की भी अपने चेहरे को शॉल से ढंकी है और हाथ में डंडा लिए हुए है. इस लड़की का नाम कोमल शर्मा (Komal Sharma) है और दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है.

DU की छात्रा Komal Sharma

हालांकि ऐसा दावा सोशल मीडिया पर काफी पहले से किया जा रहा था. अब दूसरे कई ऑथेंटिक सोर्स से इस का कॉन्फर्मेशन भी हो गया. कोमल शर्मा (Komal Sharma) दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती है और एबीवीपी से जुड़ी हुई है. 5 जनवरी को दर्जनों लोगों ने जेएनयू के छात्रों पर हमला कर दिया था. इसमें 34 से ज्यादा लोगों को चोटें आई थी.

JNUTapes: चेक शर्ट वाली लड़की कपल बनकर JNU से निकली थी दूसरे हमलावर के साथ

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइसी घोष भी जख्मी हुई थीं. इस हमले के दौरान कई लोगों ने अपने चेहरे को ढंक लिया था इसी में एक मिस्ट्री गर्ल भी थी. जिसके बारे में खोजबीन की जा रही थी. हालांकि अब तक कोमल शर्मा (Komal Sharma) की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. न्यूज आज तक अपने स्टिंग ऑपरेशन में हमलावर लड़की पहचान का दावा किया है. अब लोगों को दिल्ली के पुलिस के एक्शन का इंतजार है.

ABVP की कार्यकर्ता Komal Sharma

5 जनवरी को डंडा लेकर हमला करने वाली नकाबपोश लड़की का नाम कोमल शर्मा (Komal Sharma) है. दो दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता है. कोमल शर्मा के सीनियर और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसकी पुष्टि की है. इस बात की भी पुष्टि हुई है कि 5 जनवरी को कोमल शर्मा (Komal Sharma) जेएनयू में मौजूद थी. कोमल शर्मा ने ट्विटर पर सारा वशिष्ठ नाम से प्रोफाइल बना रखा था. हालांकि अब वो प्रफाइल एक्टिव नहीं है.

पहले से सोशल मीडिया पर वायरल

चेक शर्ट वाली लडकी कौन है? अब तक इसका पता चल गया है. हालांकि पहले से ही जेएनयू में हमले के बाद वायरल हुए ऑडियो में इस लड़की का नाम कोमल शर्मा (Komal Sharma) बताया जा रहा था. जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. डीयू की छात्र नेता कवलप्रीत कौन ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि ”तस्वीर में दिख रही लड़की कोमल शर्मा है”. कवलप्रीत ने अपने ट्वीट में ऑडियो और चैटिंग भी शेयर किया था. उन्होंने दावा किया था कि ”चेक शर्ट वाली लड़की कोलम शर्मा है”.

वायरल ऑडियो में क्या था?

चैटिंग के मुताबिक ”जेएनयू में क्या हो रहा है? तुम्हें पता है? उसका जवाब कोमल न में देती है. ओह, जहां तक मुझे याद है मैंने तुम्हें आज देखा था. तुम क्या रेड और ह्वाइट चेक वाली शर्ट पहनी थी?” इस सवाल पर कोमल (Komal Sharma) हां में जवाब देती है. फिर समाने वाला कहता है, ”मैंने तुमको देखकर हाथ भी हिलाया था. मुनरिका की तरफ थी न?” इस पर कोमल ने हां में जवाब दिया था.

JNU में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश कौन? फोटो में…

सवालों से घबराई कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने फिर से सामने वाले को ऑडियो मैसेज भेजती है. उसमें कहती है ”दी प्लीज किसी को मत बताना. मेरा फोटो वायरल हो रहा है, तो प्लीज किसी को मत बताना की आपने मुझे देखा था”. हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि न्यूजफ्राई नहीं करता है.