/MANIKARNIKA में कंगना का दमदार अभिनय, ट्रेलर रिलीज
manikarnika trailer

MANIKARNIKA में कंगना का दमदार अभिनय, ट्रेलर रिलीज

MANIKARNIKA में कंगना का दमदार अभिनय, ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर (manikarnika trailer) रिलीज हो गया। ट्रेलर देखने के बाद ये साफ कहा जा सकता है कि फिल्म में कंगना की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी बेहतरीन है। कंगना के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म-

फिल्म में कंगना रनौत यानी मणिकर्णिका की भूमिका काफी दमदार है। ट्रेलर में अपने किरदार को कंगना बखूबी निभाती भी दिख रही हैं। वो इस फिल्म में जितनी खूबसूरत दिख रही हैं उससे कहीं ज्यादा ताकतवर और तेज-तर्रार भी। घुड़सवारी से लेकर तलवारबाजी तक में उन्हें मात देना मुश्किल दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: ईशा-आनंद की शादी की पहली तस्वीर, एंटीलिया में सितारों का जमावड़ा

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के बाद परिणीति भी करेंगी शादी, तेज है चर्चा!

फिल्म की कोरियोग्राफी भी लाजवाब है। कंगना के एक्शन वाले शॉट्स काफी दमदार हैं और किरदार में जान फूंकते दिखे हैं। रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती कंगना इस फिल्म की कहानी के हिसाब से काफी बोल्ड भी दिखी हैं। यहां आप फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं…

इतना ही नहीं फिल्म के बीच से निकाली गई कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी आप यहां देख सकते हैं जो आपको पूरी फिल्म में कंगना के बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाती है…