किंगमेकर का सपना देखनेवाला बन गया ‘किंग’, बुधवार को शपथ में शामिल होंगे दिग्गज

4
142

किंगमेकर का सपना देखनेवाला बन गया 'किंग', शपथ में शामिल होंगे दिग्गज

दिल्ली। ढाई दिन की येदियुरप्पा के सरकार के बाद कर्नाटक को नया सीएम मिलने जा रहा है. जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बुधवार यानि 23 मई को शपथ लेगी. 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है इसलिए इसे 2 दिन आगे बढ़ा दिया गया.

23 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे एचडी कुमारस्वामी की 24वें मुख्यमंत्री की तौर पर ताजपोशी होगी. राज्यपाल वजुभाई वाला ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया है.

ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा मोदी-शाह का अजेय ‘सत्ता तिलिस्म’, जिसकी रणनीति के आगे फेल हो गई ‘शाहनीति’

ये भी पढ़ें: भाभी ऐश्वर्या से तेजस्वी की पॉलिटिक्स को खतरा कैसे?

शपथ में लगेगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

कुमारस्वामी की शपथग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा भी लगनेवाला है. जो बड़े नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर सकते हैं उनमें-

  • यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडु
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी
  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद यादव
  • बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
  • लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव
  • लेफ्ट पार्टियों के बड़े नेता

‘मैं खुद फोन करके बुलाउंगा’

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया और राहुल गांधी को खुद आमंत्रित करेंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए फोन करेंगे.

जेडीएस-कांग्रेस के पास 115 विधायक

इससे पहले 17 मई को बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सत्ता की ये लड़ाई आखिर में कानूनी लड़ाई बन गई. येदियुरप्पा जरुरी 111 विधायकों का समर्थन नहीं जुटा पाए और उन्होंने शक्ति परीक्षण से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब बुधवार को कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीएस-कांग्रेस के पास बहुमत से ज्यादा 115 विधायक हैं.

कर्नाटक में 12 मई को मतदान हुए थे. इसके नतीजे 15 मई को आए. जिसमें बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिली.