सेक्स से मना करने पर मॉडल मनसी की ‘दोस्त’ ने की हत्या: पुलिस

0
560
सेक्स से मना करने पर मॉडल मनसी की 'दोस्त' ने की हत्या: पुलिस

सेक्स से मना करने पर मॉडल मनसी की 'दोस्त' ने की हत्या: पुलिस

मुंबई। सेक्स से मना करने पर मॉडल के ‘दोस्त’ ने हत्या कर दी. 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित मर्डर केस में पुलिस ने नया खुलासा किया है. मानसी का शव मुंबई के मलाड में कुछ दिनों पहले सूटकेस में मिला था. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के मुजम्मिल सैय्यद को गिरफ्तार किया है. जिसमें सेक्स से मना करने पर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस की पूछताछ में मुजम्मिल ने बताया कि सेक्स के लिए मना करने पर उसने अपनी ‘दोस्त’ मानसी की हत्या कर दी.

सेक्स से मना करने पर हत्या

मुंबई पुलिस के मुताबिक मानसी और मुजम्मिल लंबे समय से ‘दोस्त’ थे. दोस्त थे तो मिलना-जुलना कोई बड़ी बात नहीं थी. दोनों साथ में घूमते-फिरते थे. साथ में पार्टियां अटेंड करते थे. साथ में सिनेमा भी देखते थे. एक-दूसरे का ख्याल भी रखते थे. मानसी मुजम्मिल पर काफी भरोसा जताती थी. मुजम्मिल के साथ वो काफी सेफ फील करती थी. मगर उसे क्या पता कि भरोसेदार के दिल में क्या है? उसके मन में कौन से पाप चल रहा है? उसका भरोसा टूट गया और ‘दोस्त’ ने ऐसी चीज मांग दी जिसे वो पूरा नहीं कर सकती थी. और आखिर बात इतना बढ़ गई कि दोस्त ने सेक्स से मना करने पर हत्या कर दी.

सूटकेस में ‘दोस्त’ की ‘बॉडी’

सेक्स से मना करने पर मॉडल मनसी की 'दोस्त' ने की हत्या: पुलिस

भरोसे की वजह से ही रविवार को मानसी मुजम्मिल से मिलने गई थी. दोनों ने अच्छी-अच्छी बातें की करियर डिस्कस किया. इस दौरान मुजम्मिल की चाहत कुछ और थी. उसने उसकी डिमांड कर दी. पुलिस की पूछताछ में मुजम्मिल ने मर्डर की पूरी कहानी बताई. उसने बताया कि सेक्स से मना करने पर हत्या कर दी. घटना के बारे में मुजम्मिल ने बताया कि सेक्स के लिए मना करने पर उसे गुस्सा आ गया.

दोनों के बीच कहासुनी हुई, फिर मानसी के सिर पर स्टूल से हमला कर दिया. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. फिर मानसी के डेड बॉडी को घर में रखे एक सूटकेस में डाल दिया. फिर सूटकेस लेकर एक ओला कैब बुक किया और एयरपोर्ट चलने को कहा. बाद में बीच रास्ते में ड्राइव से मलाड में गाड़ी रुकवाया और वहीं उतर गया. पास में मौजूद एक झाड़ी में सूटकेस को फेंक दिया और वहां से ऑटो लेकर कहीं चला गया.

राजस्थान की थी मॉडल मानसी

सेक्स से मना करने पर मॉडल मनसी की 'दोस्त' ने की हत्या: पुलिस

शक होने पर ओला ड्राइवर ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने ओला ड्राइवर से वो फोन नंबर मांगा जिससे कैब बुक की गई थी. मोबाइल कंपनी से पुलिस ने डिटेल जुटाया. फिर उसका लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की गई और मुजम्मिल की गिरफ्तारी हुई. फिर पुलिसिया पूछताछ में मर्डर की पूरी कहानी सामने आई.

राजस्थान से मॉडलिंग में करियर बनाने मुंबई आई मानसी दीक्षित छोटा-मोटा काम कर रही थी. वो फिल्मों की तलाश में थी. सोशल मीडिया पर भी वो काफी ऐक्टिव थी. मानसी ने अपने हाथ पर मां लिखा हुआ टैटू बनवाया था जिससे लगता है कि अपनी मां की काफी करीब थी. दोस्तों के साथ घूमना-फिरना और मौज-मस्ती उसे काफी पसंद था. सोशल मीडिया पर उसकी कई ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद है. मगर एक उभरती मॉडल का करियर परवान चढ़ने से पहले ही उसके दोस्त ने सेक्स से मना करने पर हत्या मिटा दिया. उसके भरोसे का मर्डर कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.