दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन (Mughal Garden) एक बार फिर दर्शकों के लिए तैयार है। इस बार यहां लोगों को ट्यूलिप, गुलाब और मौसमी फूलों की सैंकडों किस्म देखने को मिलेंगी। साथ ही राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का लुत्फ भी दर्शक उठा सकेंगे।
Mughal Grarden कब तक खुलेगा?
राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन को देखने का इंतजार खत्म हो गया है। एक बार फिर दुर्लभ और आकर्षक फूलों के साथ मुगल गार्डन दर्शकों के लिए सजधज के तैयार है। इस बार ये गार्ड्न 5 फरवरी से 8 मार्च तक खुला रहेगा। सोमवार को रखरखाव के लिए गार्डन बंद रहेगा।
बैंक डूब जाए तो भी गम नहीं, कम से कम 5 लाख रुपए तो मिल कर ही रहेंगे
11 मार्च को स्पेशल विजिटर्स के लिए गार्डन खुलेगा। स्पेशल विजिटर्स में सेना, पुलिस और दिव्यांग शामिल हैं। गार्डन देखने के लिए ऑन लाइन बुकिंग की जा सकती है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गार्डन की सैर की जा सकेगी।
यहां क्या है देखने लायक?
मुगल गार्डन (Mughal Garden) को खास बनाने के लिए इस बार रंग-बिरंगे फूलों की कई किस्मों से कई बगीचे तैयार किए गए हैं। इसमें 10 हजार ट्यूलिप और 70 तरह के 5 हजार मौसमी फूल हैं। ग्रेस द मोनाको समेत 138 तरह के गुलाब हैं।
चीन की सड़कों पर कौवों की तरह मर रहे लोग, नाक-मुंह ढंकनेवाला मास्क के लिए मारामारी
Comments