/मुंबई में FREE KASHMIR का पोस्टर लहराने वाली महिला कौन?
mumbai poster free kashmir gateway of india protest jnu violence

मुंबई में FREE KASHMIR का पोस्टर लहराने वाली महिला कौन?

मुंबई। मुंबई में विरोध प्रदर्शन के दौरान FREE KASHMIR के पोस्टर भी देखे गए. यहां एक महिला दोनों हाथ ऊपर उठाए हाथ में FREE KASHMIR का पोस्टर लिए हुए थी. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) मामला अब अलग रंग में दिखने में लगा है. केंद्र सरकार का विरोध करते-करते, लगता है अब प्रदर्शनकारी देश का विरोध करने पर उतर आए हैं.

FREE KASHMIR लिखे पोस्टर क्यों?

JNU में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी प्रदर्शनकारी जुटे. कई बड़े शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों के अलावा बॉलीवुड की हस्तियां भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थी. JNU में हुई हिंसा के खिलाफ यहां तरह-तरह के क्रिएटिव पोस्टर देखे गए. इस दौरान FREE KASHMIR लिखे पोस्टर भी देखे गए. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला पोस्टर में लिखे FREE KASHMIR को लेकर खड़ी है. इस दौरान BAN ABVP के पोस्टर भी देखे गए.

फडणवीस का उद्धव पर वार

अब इस मामले में वार-पलटवार भी शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि ‘ये प्रदर्शन किसलिए है? FREE KASHMIR के पोस्टर क्यों हैं? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाशत कर सकते हैं?’ उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री कार्यालय से 2 किलोमीटर दूर आजादी गैंग FREE KASHMIR के नारे लगा रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या आप ऐसे अभियान को बर्दाश्त करेंगे?’

सावधान रहने की जरूरत

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘ऐसे पोस्टर देश भर में चल रहे छात्र आंदोलन को बदनाम कर सकते हैं. आंदोलन गुमराह हो सकता है. आंदोलनकारियों को सावधानी बरतनी पड़ेगी. JNU हिंसा का कश्मीर की आजादी से क्या रिश्ता? कौन हैं ये लोग? किसने गेटवे पर भेजा इन्हें? बेहतर होगा, सरकार इसकी जांच कराए’.

JNU में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश कौन? फोटो में दिख रही लड़की

3 साल बाद कन्हैया के खिलाफ चार्चशीट दायर, बोले JNSU के पूर्व अध्यक्ष- थैंक्स…

बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंची

सोमवार शाम को JNU के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकाला गया. इसमें IIT बॉम्बे के अलावा की दूसरे शिक्षण संस्थानों के छात्र शामिल हुए. प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग जुटे. इसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंचे. गेटवे ऑफ इंडिया का पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था. मुंबई पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी बुलाया गया था. प्रदर्शन में बॉलीवुड से जुड़े लोग भी पहुंचे. अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसी हस्तियां भी शामिल हुई.