पटना। बिहार में बारिश और बाढ़ भले ही अपने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहे हैं. कई जिलों का हाल बेहाल है. सरकार मीटिंग पर मीटिंग कर रही है. मुख्यमंत्री आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं. मगर इंद्र भगवान रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बारिश में पटना की हालात पर देश भर में चर्चा है, मगर एक इसी बारिश में पटना की अदिति सिंह भी खूब सुर्खियां (Photoshoot) बटोर रहीं हैं.
NIFT की छात्रा का Photoshoot
पढ़ें: सितंबर में इतनी बारिश क्यों हो रही है? तालाब में तब्दील बिहार की राजधानी पटना
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पटना (NIFT) की छात्रा अदिति सिंह ने बिहार और पटना में बारिश हो रही परेशानी पर ध्यान खींचने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया.
पढ़ें: VAANI KAPOOR: ‘वॉर’ की वाणी कभी होटल में करती थीं काम, अब ‘घुंघरू’ से मचा रही धमाल
अदिति ने बारिश और पानी के बीच अपने एक साथी के साथ फोटोशूट (Photoshoot) कराया. इसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया.
इसके बाद तो ये फोटो वायरल हो गए और अब लोग पानी से हो रही परेशानी और अदिति के लिए खोजबीन करने लगे. आलम ये है कि बारिश जुड़ी खबरों के साथ-साथ अदिति सिंह (Photoshoot) से जुड़ी खबर बताई और पढ़ी जा रही है.
जलभराव वाली सड़क पर Photoshoot
अदिति सिंह ने पटना की जलभराव वाली सड़कों पर फोटोशूट (Photoshoot) करावाया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़कों पर पानी है लोग आ जा रहे हैं और अदिति बड़े ही आराम से पानी के बीच अपना पोज (Photoshoot) दे रही हैं.
फोटे में साफ-साफ दिख रहा है कि पीछे के तरफ एक पेड भी गिरा हुआ है. कुछ लोग आ-जा रहे हैं मगर अदिति को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा उन्होंने अपना काम (Photoshoot) किया.
फैशन के साथ परेशानी भी समझें
अदिति ने ये अपना फोटोशूट (Photoshoot) 28 सितंबर को कराया था, तब तक पटना में पानी से परेशानी की खबरे नेशनल मीडिया में जगह नहीं बना पाई थी. मगर 29 सितंबर को अदिति सिंह और पटना में पानी की परेशानी से जुड़ी खबरें सुर्खियों में आ गई.
फोटोशूट को लेकर अदिति सिंह और उनके सहयोगी ने कहा कि फोटोशूट (Photoshoot) का मकसद पटना के ताजा हालात को अपने प्रोफेशन के हिसाब से दिखाने के लिए किया गया है.
अदिति ने कहा कि इसके जरिए वो ये बताना चाहती थीं कि लोग फैशन के साथ-साथ आमलोगों के परेशानी को भी समझे.